गीता जयंती महोत्सव में जूट बैग प्रयोग का सन्देश

गीता जयंती महोत्सव में जूट बैग प्रयोग का सन्देश
गीता जयंती महोत्सव में जूट बैग प्रयोग का सन्देश

गीता जयंती महोत्सव में पहला कदम फाउंडेशन ने दिया जूट बैग प्रयोग का संदेश ।

पर्यावरण संरक्षण के लिए जूट बैग जरूरी :-राजेश वशिष्ठ

जींद :-दैनिक जीवन में हम पॉलिथीन का इस्तेमाल हम किस प्रकार से समाप्त कर सकते हैं इसका उदाहरन आज पहला कदम फाउंडेशन द्वारा गीता जयंती महोत्सव में दिखाया।संस्था सदस्यों ने  पॉलीथिन का प्रयोग न करके जूट के बैग का प्रयोग करने का सन्देश दिया । इसके लिए उन्होंने आने वाले सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ताकि आज जिस प्रकार से पॉलीथिन का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है वही पॉलीथिन पृथ्वी के लिए, पर्यावरण के लिए, पशुओं के लिए और मानव समाज के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसका संदेश संस्था सदस्यों द्वारा बखूबी से दिया गया ।लोगों ने इनके प्रयास की काफी सराहना की और विश्वास दिलाया कि वे अब भविष्य में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे ।आज के कार्यक्रम में विधायक कृष्ण मिढा ने भी पहला कदम फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार की गतिविधियों में आगे आना चाहिए ताकि समाज व पर्यावरण के संरक्षण में हम सब अपनी भूमिका निभा पाए। इस अवसर पर हरियाणा राज्य के राज्य प्रधान सुभाष ढिगाना ने  आने वाले सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।संस्था के ट्रेजर एडवोकेट मनोज शर्मा ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे पॉलिथीन के प्रयोग से बचें और जूट के थैलो का अधिक से अधिक प्रयोग करें। संस्था चेयरमैन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि जींद को पॉलिथीन मुक्त करने का उनका यह प्रयास धीरे-धीरे लोगों को पसंद आ रहा है और उम्मीद है कि जल्दी ही वे अपने इस प्रयास में सफल होंगे ।आज के इस कार्यक्रम में संस्था सदस्य सोमबीर राजकुमार ,संतरो रानी,उषा गुप्ता,गौरव शर्मा,रमेश चन्द्र शर्मा,रेखा,जिया,मुकेश,नीरज,नरसी,ओमप्रकाश चौहान, आदि मौजूद रहे व लोगों को जागरूक करने का कार्य किया

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1