पहला कदम फाउंडेशन का बिजली बचाव अभियान

हमारी छोटी सी कोशिश देश की बिजली बचाने के साथ-साथ हमारे बिजली पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी:-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन का बिजली बचाव अभियान

पहला कदम फाउंडेशन का बिजली बचाव अभियान

हमारी छोटी सी कोशिश देश की बिजली बचाने के साथ-साथ हमारे बिजली पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी:-राजेश वशिष्ठ

जींद :- बिजली आज के समय में बहुत आवश्यक संसाधन में से एक है। हमें प्रतिदिन इसकी जरूरत होती है और यह जरूरत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज पहला कदम फाउंडेशन ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिजली बचाव पर जागरूकता अभियान शुरू किया। राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में युवाओं के साथ मीटिंग लेकर आस पास के लोगों को जागृत करते हुए बताया की हमारा दैनिक जीवन इसी पर निर्भर रहता है। आज हमारे पास यह संसाधन सिमित मात्रा में है,आज के समय में हम सभी को बिजली का संरक्षण करना चाहिए। इससे हम अपने पर्यावरण संसाधनों का संरक्षण कर सकते है और लम्बे समय तक इनका उपयोग कर सकते हैं।आज सभी कार्य किसी ना किसी रूप में बिजली की मदद से सम्भव हो पाते हैं। सुबह की शुरुआत से लेकर रात के सोने तक हमें दिनभर बिजली की जरूरत होती है। बिजली की मदद से ही हम सुविधाओं और सेवाओं का लाभ ले पाते हैं। यदि आप आरामदायक जीवन जीने की कल्पना करते है, तो आपको बिजली की जरूरत होती है। आज खाना बनाने से लेकर रात को सोने के लिए हमें बिजली की जरूरत है, सुबह उठने से लेकर ऑफिस के कार्यों में हम बिजली का उपयोग कर रहे हैं।उदाहरण के लिए, हॉस्पिटल में सर्जन आवश्यक ऑपरेशन बिजली की मदद से करते हैं। छात्र पढ़ाई के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते है। कारखानों में इंजीनियर अपने सभी मशीन बिजली से ऑपरेट करते हैं। आज कई रेल गाड़िया बिजली की मदद से संचालित की जाती है। इसके साथ ही अन्य सभी कार्य बिजली की मदद से ही संभव है। बिजली आज हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा बन चुकी है, इसलिए इसे बचाना भी हमारी जिम्मेदारी होती है।बिजली का उपयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन हम इसे कुछ तरीको के माध्यम से बचा सकते हैं। हमारी छोटी सी कोशिश देश की बिजली बचाने के साथ-साथ हमारे बिजली पर खर्च होने वाले पैसे को भी बचाएगी। जिला अध्यक्ष सुभाष ढिगाना ने लोगो को घर घर जाकर जानकारी देते हुए बताया की सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करके बिजली बचा सकते हैं, आने वाले समय में ऊर्जा का एक बड़ा स्त्रोत बनाने वाला है। सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण,सौर ऊर्जा से चलने वाली कार और ऐसे कई बड़े और छोटे उपकरण उपलब्ध है, जिनका उपयोग करके आप बिजली को बचा सकते हैं। घर, फैक्ट्री या ऑफिस पर सौर पैनल का उपयोग करके अत्यधिक ऊर्जा बचत कर सकते हैं। हमारे घरो में या ऑफिस में हमें प्राकृतिक प्रकाश का अधिक उपयोग करना चाहिए, जिससे हमें कम से कम लाइट का उपयोग करना पड़ता है। यदि सुबह और दोपहर के समय लाइट की आवश्यकता नहीं है, तो लाइट बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इस समय सूर्य की रोशनी हमारे लिए पर्याप्त होती है।ट्रेजरर गौरव शर्मा ने बताया की घरेलु बिजली की बचत करके हम सभी लोग सबसे ज्यादा बिजली का उपयोग अपने घरो में करते हैं। यदि हम यही से कोशिश करे तो हम काफी बिजली बचा सकते है जैसे – गर्मी के समय घर ठंडा हो जाने पर AC और घर के पंखे को बंद कर देते हैं, तो कई वाट बिजली बच सकती है। घर पर नहीं रहने पर लाइट और अन्य उपकरण को बंद करके, अनावश्यक रूप से अपने उपकरणों जैसे हीटर, ओवन, रेफ्रिजरेटर को चालू नहीं करना चाहिए। यह सभी घर की बिजली को बड़ी मात्रा में बचा सकते हैं।बड़े उद्योग में बदलाव करके, सबसे ज्यादा बिजली की जरूरत उद्योग में होती है, यदि यहां पर बिजली बचाने के लिए कुछ बदलाव किये जाये तो सबसे ज्यादा बिजली की बचत की जा सकती है। जैसे – उद्योग में प्राकृतिक साधनों से बिजली प्राप्त करने के लिए वह सोर पेनल और पवनचक्की स्थापित कर सकते हैं, जिससे बड़ी मात्रा में बिजली की बचत सम्भव है।टास्क लाइटिंग का इस्तेमाल करें।घर में सीलिंग लाइट की जगह टेबल लैंप या ट्रैक लाइटिंग का उपयोग करें।रसोई में खाना बनाने के दौरान अंडर काउंटर लाइट का उपयोग करें।ओवन में खाना गर्म करने के बजाय माइक्रोवेव का उपयोग करें।शॉवर का उपयोग ज़्यादा देर तक ना करें।घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को अनप्लग करें, स्टैंडबाय पावर घरेलू बिजली के उपयोग में 8 से 10% के लिए जिम्मेदार होता है।डेस्कटॉप कंप्यूटर की जगह पर लैपटॉप का उपयोग करें।पुराने T.V को बदले, नए LED टीवी का उपयोग करें। यह कम बिजली खपत करता है।कपड़े सुखाने के लिए मशीन का उपयोग ना करें, उन्हें धुप में सुखाये।इस अवसर पर एडवोकेट विजय शर्मा,संतरों रानी,उषा गुप्ता,नीरज चावला,कविता,सुषमा,अर्चना,रुद्रांश,दुष्यंत,शौर्य,राजकुमार,मुकेश, आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1