पहला कदम फाउंडेशन ने किया राष्ट्रीय सडक सु रक्षा सप्ताह का समापन

ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी :- रमेश चन्द्र शर्मा

पहला कदम फाउंडेशन ने किया राष्ट्रीय सडक सु रक्षा सप्ताह का समापन

पहला कदम फाउंडेशन ने किया राष्ट्रीय सडक सु रक्षा सप्ताह का समापन 
ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी :- रमेश चन्द्र  शर्मा
जींद :- पहला कदम फाउंडेशन ने आज होली हर्ट स्कूल में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम किया जिसमे मुख्य अतिथि पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रिटायर्ड प्रिंसिपल रमेश चन्द्र  शर्मा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिलावर सांगवान ने की।रमेश चंदे शर्मा ने उपस्थित सभी बच्चों,स्टाफ सदस्यों को बताया की आज सड़क पर हर दिन अनेक घटनाएं घटित होती है,जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना जिसके कारण उनके साथ आस -पास के लोगों को घटना का शिकार होना पड़ता है।किस प्रकार से हम अपनी जिन्दगी के साथ साथ ओरों की भी जिन्दगी बचा सकते है।हमे सबसे बड़ी जरूरत है अपने मन में ठानने की कि हम ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तथा ओरों को भी मानने के लिए प्रेरित करेंगे।पहला कदम फाउंडेशन के जिला युवा अध्यक्ष सोमबीर तथा युवा सचिव राजकुमार ने बताया की संस्था समय समय पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है।आज कुछ लोगों को संस्था की तरफ से हेलमेट भी दिए गये।प्रधानाचार्य कुलविन्द्र ने बताया की दुर्घटनाओं के सबसे अहम कारणों में ओवर स्पीडिंग, शराब या ड्रग्स के प्रभाव में ड्राइविंग, थकान या बिना हेलमेट के सवारी, सीटबेल्ट के बिना ड्राइविंग आदि है। इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना और वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर सफर करना सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बन गया है।इस अवसर पर दिलावर, विवेक,वजीर ढांडा, संदीप,कोमल,निशा बेनीवाल वाईस प्रिंसिपल,पुष्पा शर्मा आदि मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4