424 प्राथमिक विद्यालयों के बालवाटिका शिक्षकों को किया प्रशिक्षित

शिक्षकों को खेल खेल में शिक्षा देने के सीखाये गुर :- राजेश वशिष्ठ

424 प्राथमिक विद्यालयों के बालवाटिका शिक्षकों को किया प्रशिक्षित


जींद :- राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जींद शहर में निपुण हरियाणा की 6 दिवसीय बाल वाटिका प्रशिक्षण का समापन किया गया जिसमे 2 बैच का प्रशिक्षण मॉडल संस्कृति विद्यालय के 87 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया फिर शेष सामान्य स्कूलों के 337 बालवाटिका शिक्षको को प्रशिक्षण दिया।जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि विभाग कि तरफ से खेल खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से ही प्रशिक्षण दिया गया ।इससे जिले के सभी 424 विद्यालयों के 424 बाल वाटिका शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । सभी बाल वाटिका शिक्षक के लिए प्रशिक्षण लेना अत्यंत जरूरी है ताकि वो नई शिक्षण विधियों से परिचित हो तथा अपने शिक्षण कौशलों का विकास बच्चों के हित में हो।प्रशिक्षण को 11 बैचों में दिया गया । प्रत्येक ग्रुप में 40 शिक्षकों को रखा गया ताकि गतिविधियों को करवाने में आसानी रहे ।आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी व जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट वितरित किये ।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2