नशा मुक्ति अभियान में पहला कदम फाउंडेशन का योगदान

नशा मुक्ति अभियान में पहला कदम फाउंडेशन का योगदान

सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध दिया सन्देश 
पहला कदम फाउंडेशन ने नशे के विरुद्ध किया जागरूक 
जींद :- राष्ट्रीय युवा दिवस के समापन समारोह पर पहला कदम फाउंडेशन ने सामजिक बुराइयों के विरुद्ध नशा मुक्ति के प्रति शपथ दिलाई गयी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने आज युवाओं को अपने संबोधन में बताया कि आज का युवा नशे को अपना फैशन मानने लगा है इसलिए इससे होने वाले दुष्परिणाम को ध्यान में रखना जरूरी है ।पहला कदम फाउंडेशन लोगो को जागरूक करने के लिए युवा वर्ग को सचेत करते हुए अपना अभियान आगे बढ़ा रहा है । राजेश वशिष्ठ ने बताया कि युवा वर्ग अपना ध्यान सकारात्मक बातो कि ओर लगाते हुए अपना नेक कदम आगे बढाए । पहला कदम फाउंडेशन ने आज बच्चों को खेल करवाते हुए सामाजिकता का सन्देश दिया ।इस अवसर पर नीरज चावला,रोहित ,अमन ,नीरज,महाबीर ,सूरजमल ,मेहर ,अंकित आदि उपस्थित रहे ।

Files

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1