उषा गुप्ता को किया सम्मानित

सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के कारण मिला सम्मान:-उषा गुप्ता

उषा गुप्ता को किया सम्मानित

उषा गुप्ता को किया सम्मानित 
सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के कारण  मिला सम्मान:-उषा गुप्ता  
जींद :-कुछ करने कि ललक हो और हौसले बुलंद हो तो हर बाधा को पार करके मुकाम हासिल किया जा सकता है।ऐसा ही कुछ अलग करने कि सोच रखने वाली शिक्षिका एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड विंग उषा गुप्ता को विश्व रक्तदाता दिवस पर एच पी एस सी सदस्य आनंद शर्मा,अनिल गर्ग,नवीन कौशिक,सुभाष ढिगाना,द्वारा सर्व कल्याण मंच हरियाणा कि और से आयोजित रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।उषा गुप्ता ने बताया कि कुशाग्र बुद्धि के होने के कारण शिक्षण  के  व्यवसाय को अपनाया क्योकि इनका मानना है कि शिक्षक ही समाज को नई दशा और दिशा देता है।इन्होंने अपने शैक्षणिक कार्य में रुचि लेते हुए बच्चों को जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जिसमें ये  सफल भी रही ।इनके कार्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जल बचाव, पौधा रोपण,रक्तदान,गरीब एवं असहाय बच्चों कि मदद,कोरोना समय में भोजन वितरण व मास्क वितरण जैसे सराहनीय योगदान के कारण सम्मान प्राप्त हुआ।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4