पहला कदम फाउंडेशन ने खिलाडियों को वितरित किये तिरंगे झंडे

खिलाडियों में जूनून के साथ साथ देश भक्ति भावना जरूरी :-उषा गुप्ता

पहला कदम फाउंडेशन ने खिलाडियों को वितरित किये तिरंगे झंडे

पहला कदम फाउंडेशन ने खिलाडियों को वितरित किये तिरंगे झंडे
खिलाडियों में जूनून के साथ साथ देश भक्ति भावना जरूरी :-उषा गुप्ता 
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज रक्षा बंधन पर्व पर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों में देश भक्ति भावना व उनका हौसला बढाने के लिए जिला सचिव उषा गुप्ता के नेतृत्व में खिलाड़ी बच्चों को राष्ट्र का मान सम्मान राष्ट्रीय ध्वज देकर उनको देश के प्रति सच्ची श्रधा के साथ साथ खेल के प्रति अपने जूनून को बरकरार रखने पर बल दिया।उषा गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए उनको अपने सन्देश में बताया की खिलाड़ी में अपने खेल के प्रति जो जूनून होता है वाही जूनून अपने देश के प्रति भी होना जरूरी है। पहला कदम फाउन्डेशन युवाओं में देश प्रेम बढाने के लिए समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ साथ देश भक्ति कार्यक्रम भी करवाती है जिससे युवा वर्ग सही दिशा में आगे बढे ।संतरों रानी ने भी खिलाड़ियों को अनुशासन में खेलने के साथ साथ उनके धैर्य और साहस की सराहना की ।उन्होंने बताया की खिलाड़ी देश का सच्चा सैनिक होता है जो देश के लिए खेल की भावना से खेलते हुए अपना और अपने देश का नाम रोशन करता है ।इस अवसर पर युवा टीम कार्यकर्ता नीरज और सोमबीर ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4