गाइड /पीटी उषा,पहला कदम फाउंडेशन ने मनाई सुभाषचंद्र बोस जयंती

गाइड /पीटी उषा,पहला कदम फाउंडेशन ने मनाई सुभाषचंद्र बोस जयंती
गाइड /पीटी उषा,पहला कदम फाउंडेशन ने मनाई सुभाषचंद्र बोस जयंती

गाइड लड़कियों ने किया बोस को सेल्यूट
महापुरुष हमारे देश की धरोहर :-देवेंद्र अत्रि
जींद :-हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की गाइड विंग,सुभाषचंद्र बोस ओपन ग्रुप,पीटी उषा ओपन ग्रुप,पहला कदम फाउंडेशन ने सयुंक्त रूप से सुप्रीम स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पुष्पांजलि दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन आर आई देवेंद्र अत्रि ने शिरकत की।उन्होंने बच्चों को अपने संबोधन में बताया कि हमे अपने महापुरुषों को हमेशा याद रखना चाहिए।महापुरुष हमारे देश की धरोहर है।किसी भी राष्ट्र की उन्नति की कल्पना हम तभी कर सकते है जब हम अपने महापुरुषों को उनके दिए बलिदान को याद रखते हुए एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँचा सके।नेताजी सुभाषचंद्र बोस हमारे आदर्श है जिनकी बदौलत हम आज आजाद है।बच्चों ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने की।उन्होंने बताया कि पहला कदम फाउंडेशन समय समय पर राष्ट्रीय पर्व आयोजित करती है।प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करना, शिक्षकों और जरूरतमंद लोगों को जागरूक करना।रक्तदान शिविर आयोजित करना आदि सामाजिक गतिविधियों में संस्था का योगदान रहता है।गाइड डीओसी उषा गुप्ता ने बच्चों को कोरोना समय मे बच्चों को मानसिक रूप से सचेत रहने की जानकारी दी।छात्रा अविका ने देशभक्ति गीत से सबको मोहित किया।शिवानी ने सुभाषचंद्र बोस की जीवनी,अलीशा ने संदेशे आते है गीत से सबको भावविभोर कर दिया।स्कूल निदेशक शरत अत्रि,प्रिंसिपल सत्येंद्र त्रिपाठी,सचिव बलवान ने सभी बच्चों को प्रेरित किया।इस अवसर पर गौरव आसरी, फ्लॉक लीडर संतरो रानी,राज कुमार,नीरज चावला,सोमबीर,जिया,निक्की,ममता,मुस्कान,सविता,ज्योति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
10
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
6