कब बुलबुल और गाइड विंग ने किया हर घर तिरंगा अभियान शुरू

नन्हे मुन्ने बच्चे देश के असली सिपाही :-राजेश वशिष्ठ

कब बुलबुल और गाइड विंग ने किया हर घर तिरंगा अभियान शुरू

कब बुलबुल और गाइड विंग ने किया हर घर तिरंगा अभियान शुरू 
जींद :-देश की आन बान  और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज जिसके सम्मान के लिए आज हर व्यक्ति पुरो जोश के साथ माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान में लगा हुआ है । जिला संगठन आयुक्त कब बुलबुल राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में कब बुलबुल बच्चों ने भी अपनी शुरुआत कर दी।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया की नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में ये तिरंगा बड़ा मनमोहक लग रहा है जिससे बच्चों में अपने देश के परत एक जज्बा और जुनून  है ।आजादी को पाने के लिए जो जोश जब दिखाई दिया था ठीक उसी प्रकार से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में इन बच्चों का योगदान सराहनीय कदम है। गाइड विंग  से डीओसी उषा गुप्ता ने बताया की आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नही है इसलिए गाइड लडकियां  भी इस अभियान में अपना पूरा योगदान दे रही है । यह अभियान कब बुलबुल और गाइड बच्चों के सहयोग से हर घर तक जाएगा । आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों के लिए एक सच्ची श्रधान्जली है ।  

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2