गाइड विंग ने चलाया केंसर जागरूकता अभियान

महिलाओं को ब्रेस्ट केंसर से अवगत कराना जरूरी :-उषा गुप्ता

गाइड विंग ने चलाया केंसर जागरूकता अभियान
गाइड विंग ने चलाया केंसर जागरूकता अभियान

गाइड विंग ने चलाया केंसर जागरूकता अभियान 
महिलाओं को ब्रेस्ट केंसर से अवगत कराना जरूरी :-उषा गुप्ता 
जींद :-हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक नगूरा में गाइड लड़कियों ने डीओसी उषा गुप्ता के नेतृत्व में केंसर जागरूकता अभियान चलाया ।जागरूकता रैली को प्रिंसिपल मीनाक्षी जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।लड़कियों ने गाँव में महिलाओं को केंसर के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ब्रेस्ट केंसर के लक्षण और उपाय बताये ।डीओसी उषा गुप्ता ने बताया की आज गाँव हो या शहर केंसर की समस्या बढ़ रही है ।खान- पान और वातावरण पर भी बहुत निर्भर करता है ।ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को ब्रेस्ट केंसर की जानकारी देना बहुत जरुरी बन जाता है ।गाइड लड़कियों ने महिलाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है इसलिए हमारा पूरा प्रयास है की हम अपने आस पास हर महिला को जागरूक करे तथा साथ ही जिनको केंसर है ऐसे व्यक्ति का हौसला बढ़ाना भी हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।प्रिंसिपल मीनाक्षी जैन ने गाइड विंग की डीओसी उषा गुप्ता द्वारा इस नेक अभियान की प्रसंशा की और अपना तथा समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग का भी वायदा किया ।इस अवसर पर रीना,विनोद,सुखविंदर,राजेश,सीमा,अन्नू,पिंकी,काजल,भावना, गायत्री, वीनती, नैंसी, नीलम, वर्षा आदि ने पूरा सहयोग दिया

What's Your Reaction?

like
8
dislike
0
love
5
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4