पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया प्रदूषण मुक्त जागरूकता अभियान
समाज को प्रदूषण मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया प्रदूषण मुक्त जागरूकता अभियान
समाज को प्रदूषण मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी :-राजेश वशिष्ठ
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज पर्यावरण जागरूकता अभियान शुरू किया।संस्था के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने बताया कि पहला कदम फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। दिन प्रतिदिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है इस कारण कई जीव-जंतु विलुप्त हो रहे हैं तथा इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं।पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे-धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है । पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक जरूरी बन जाता है । लोगों को जागरूक करने के लिए ही पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने शुरुआत की । कार्यक्रम के अध्यक्ष बिजेंद्र ने बताया की प्रदूषण से पृथ्वी से लेकर वायु मंडल व इस पर रहने वाले सभी जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है ।वनों की अनियंत्रित कटाई इसका मुख्य कारण है जिसके परिणाम स्वरूप बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात, बाढ़, तूफान आदि का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है। वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं ऐसे में सभी को जरूरत है पौधारोपण का ।यदि एक पेड़ काटते हैं तो अपने लिए न सही अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए सैकड़ों पौधे लगाएं।इस अवसर पर बिजेंद्र,सुनील,अमित,संतरों,उषा,गौरव शर्मा ,एडवोकेट मनोज,सोमबीर,नीरज,ममता,मुस्कान,रजनी आदि ने भाग लिया ।
What's Your Reaction?






