राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता दिवस मनाया

हमारा उद्देश्य ग्राहक पंचायत को जन जन तक पंहुचाना है:-राजेश वशिष्ठ

राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता दिवस मनाया

राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता दिवस मनाया 
हमारा उद्देश्य ग्राहक पंचायत को जन जन तक पंहुचाना है:-राजेश वशिष्ठ 
जींद :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व पहला कदम फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आज राजकीय कन्या विद्यालय में राष्ट्रीय ग्राहक जागरूकता दिवस मनाया। ग्राहक पंचायत जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में बच्चों ने हाथो में पट्टी लेकर शहर में जागरूकता रैली निकाली । राजेश वशिष्ठ ने बताया की जब तक ग्राहक जागरूक नही होगा तब तक उसके साथ हर प्रकार की धांधली होती रहेगी इसलिए जागरूक बनना बहुत जरूरी बन जाता है ।आज अनेक प्रकार से ग्राहकों को भ्रमित किया जा रहा है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है की हम सभी सजग रहे ।। हम सजग ग्राहकों की संगठित शक्ति खड़ी करना चाहते  है, ताकि कार्यकर्ताओं में गुणवत्ता सुधार कर ग्राहक आंदोलन के योग्य बनाया जाए। इसलिए हमारा उद्देश्य है की हम ग्राहक पंचायत को जन जन तक पहुचाये । जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता ने बताया की ग्राहक को भ्रम से दूर होना होगा तभी हम जागरूकता ला पायेंगे ।उन्होंने बताया की आज भी ग्राहक भ्रमित है ।भांति भांति के लुभावने एड देखकर वह अनेक तरह से ठगा जाता है । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व पहला कदम फाउंडेशन का सराहनीय कदम है की उसने इस ओर लोगो को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है ।इस अवसर पर सोमबीर,धीरज,रेखा,पूनम,रीना,सुरेन्द्र,रमेश,सुनील आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4