प्राथमिक विद्यालयों में प्रिंट रिच और टी एल एम प्रतियोगिता करवाई जाएगी

बच्चों को कक्षा कक्ष में मिलेगा आकर्षण माहौल :– राजेश वशिष्ठ

प्राथमिक विद्यालयों में प्रिंट रिच और टी एल एम प्रतियोगिता करवाई जाएगी

प्राथमिक विद्यालयों में प्रिंट रिच और टी एल एम प्रतियोगिता करवाई जाएगी 
बच्चों को कक्षा कक्ष में मिलेगा आकर्षण माहौल :– राजेश वशिष्ठ


जींद :- प्राथमिक कक्षाओं में अब बच्चों को अपने कक्षा कक्ष सुंदर और मनमोहक दिखाई देंगे ।जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जिसमे जिले के सभी खंडों के ब्लॉक कोर्डिनेटर व एल एल एफ सदस्यों ने भाग लिया ।राजेश वशिष्ठ ने बताया की नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है इसलिए बच्चों को नई कक्षा की शुरुआत में ही अब अपने कक्षा कक्ष में सुंदर और आकर्षण माहौल दिखा देगा ।इसके लिएसभी विद्यालयों को  पत्र जारी किया जा चुका है ।प्रिंट रिच प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर 20 अप्रैल तक है जिसमे सभी कक्षा इंचार्ज को अपने अपने कक्षा कक्ष को बच्चों के पाठ्यक्रम अनुसार सजावट किया जाना है ।कक्षा कक्ष की सजावट में स्वयं शिक्षकों तथा बच्चों की भागीदारी रहेगी जिससे बच्चों में कुछ नया करने के लिए  जिज्ञासा बढ़ेगी ।प्रिंट रिच शिक्षकों व बच्चों द्वारा हाथ से बना हो । बच्चों के लिए एक कोर्नर भी बना हुआ हो ।टी एल एम प्रतियोगिता के लिए सभी शिक्षको की भागीदारी अनिवार्य है ।सभी कक्षा इंचार्ज अपनी अपनी कक्षा से सम्बन्धित विषयों की टी एल एम बनायेंगे ।पहले खंड स्तर पर प्रतियोगिता होगी उसके बाद खंड में कक्षा पहली से पांचवी के अलग अलग कक्षाओं में आने वाले प्रथम ,द्वितीय स्थान पर आने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर बुलाया जायेगा । जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा ।एल एल एफ प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी ने बताया की एल एल एफ की तरफ से विद्यालयों को भौतिक सुविधाए उपलब्ध करवाई गयी है ।भविष्य में जिले के 124 विद्यालयों को चयनित किया गया है ।इस अवसर पर बलराज,अमनदीप,गुलाब सैनी,शिवलाल यादव,अशोक,रवि प्रकाश,सुमन,पुष्पा,कुसुम आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2