पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया नशा मुक्त अभियान

अपने घरों से ही शुरुआत करनी चाहिए:-बलजीत पुनिया

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया नशा मुक्त अभियान
पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया नशा मुक्त अभियान

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया नशा मुक्त अभियान 
अपने घरों से ही शुरुआत करनी चाहिए:-बलजीत पुनिया 
जींद :- अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। ये शब्द आज भीखे वाला गाँव में पहला कदम फाउंडेशन द्वारा आयोजित नशा मुक्त अभियान में बतौर मुख्य अतिथि उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ने कहे, उन्होंने बताया कि हमारे देश का युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझने लगे है। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है।जो शरीर के साथ साथ समाज के लिए भी घातक हैं इसलिए समय रहते सचेत करना जरूरी है।नशा छोड़ने कि शूरुआत हमे सबसे पहले  अपने घरों से ही करनी होगी तभी हम इस अभियान को सफल बना पायेंगे। पहला कदम फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष एवं नेशनल यूथ अवार्डी सुभाष ढिगाना ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन माना गया हैं, नशीले पदार्थों का सेवन करने हम स्वयं के दुशमन बन रहे हैं । इंसान के पास पर्याप्त धन हो तो उसे नशीले पदार्थों के सेवन में व्यर्थ करने की बजाय अपने बच्चों की शिक्षा तथा आर्थिक विकास पर लगाना चाहिए।मगर दुर्भाग्यवश ऐसा नही होता हैं ।मुख्य रूप से नशाखोरी की समस्या आम है अधिकतर भाग नशे में ही खर्च होता है यदि दूसरे शब्दों में कहे तो ऐसे हालातों में परिवार के अन्य लोगों के लहू पीने जैसा हैं।आचार्य सूर्य देव ने भी लोगो को अपना सन्देश दिया ।इस अवसर पर उझाना के एन वाई वी नीरज, नरवाना  के एन वाई वी सूरजमल,वकील और महाबीर,सरपंच जयपाल नैन ,राजाराम ,प्रधान सत्यवान ,गुरदास माथुर,संतरों रानी,उषा गुप्ता,देवी पर्सन,अमित शर्मा, ने भी नशे से दूर रहने का सन्देश दिया और हाथो में पट्टी लेकर जागरूकता रैली निकाली ।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0