पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने मनाया विश्व जल दिवस

भविष्य के लिए जल बचाना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने मनाया विश्व जल दिवस


जींद :- विश्व जल दिवस के अवसर पर पहला कदम फाउंडेशन व कब बुलबुल ने सयुंक्त रूप से विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पहला कदम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने की।उन्होंने बच्चों और युवाओं को जल के महत्व को समझाते हुए बताया की हम प्रकृति का दिन प्रतिदिन दोहन कर रहे है इसलिए हमे प्राकृतिक संसाधनों का संचय करते हुए भविष्य के लिए अगली पीढ़ी के लिए कुछ सोचना होगा । सभी युवाओं से आग्रह किया कि जल है तो कल है।जल कल नही है, यह सोचकर जल का उपयोग करे। पहला कदम  फाउंडेशन द्वारा पिछले 6  वर्षों से जल संरक्षण अभियान चलाकर लोगों को जल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया है ताकि वे जल बचाने की बात करने के बजाय जल को बचाये। सिर्फ गर्मी में जल बचाने की न सोचें बल्कि वर्ष के पुरे 365 दिन जल बचाये। इला संगठन आयुक्त गाइड विंग उषा गुप्ता ने बताया की जिन लोगो को पृथ्वी पर जल की की उपलब्धता के बारे में जानकारी नही है,अगर वे जल को व्यर्थ बहाते है तब तक तो बात समझ मे आती है किंतु अधिकतर यह  देखा गया है कि जिन्हें सब मालूम है वे इसका ज्यादा दुरुपयोग करते है। प्रायः यह भी देखा है कि कई घरो  की पानी की  टँकीया बहती रहती है ,कई लोग अपनी गाडियो को धोने में बेतहाशा पानी बहाते है। जल है तो कल है। नही तो  परसो आपका जीवन ही नही है। सिर्फ अपने बारे में न सोचें आने वाली पीढ़ियों के बारे में भी सोचे ।इस अवसर पर बच्चों ने नाटिका से जल का महत्व बताते हुए सभी को जागरूक करने का सराहनीय कदम बढाया ।कार्यक्रम में कविता,संतरों,गौरव,प्रीती,मनोज,आयुषी,सुषमा  ने भी जल बचाव अभियान में अपना योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4