पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए फलदार व औषधि पौधे
पेड़-पौधे देते हैं आक्सीजन, करें पौधारोपण:-राजेश वशिष्ठ
पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए फलदार व औषधि पौधे
पेड़-पौधे देते हैं आक्सीजन, करें पौधारोपण:-राजेश वशिष्ठ
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क,भटनागर कॉलोनी व राजकीय विद्यालय में पौधरोपण किया साथ ही युवाओं ने पालीथिन का प्रयोग न करने की शपथ भी ली। पहला कदम फाउंडेशन के राज्य उप प्रधान राजाराम शर्मा ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की।जिला महिला सचिव उषा गुप्ता ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण से बढ़िया कोई उपाए नहीं है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रधान राजेश वशिष्ठ ने बताया कि मानव जनसंख्या तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेड़ पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। यह चिंता का विषय है। लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं, लेकिन नए पौधे कम लगा रहे हैं। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। इस अवसर पर संतरों रानी,अमित,सरिता,सोनिया,नवीन,विकास,सतबीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।