हिन्दू नववर्ष पर पहला कदम फाउंडेशन ने नलवा में लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 52 यूनिट किया रक्तदान

हिन्दू नववर्ष पर पहला कदम फाउंडेशन ने नलवा में लगाया रक्तदान शिविर
हिन्दू नववर्ष पर पहला कदम फाउंडेशन ने नलवा में लगाया रक्तदान शिविर

हिन्दू नववर्ष पर पहला कदम फाउंडेशन ने नलवा में लगाया रक्तदान शिविर 
शिविर  में 52 यूनिट किया रक्तदान 
हिसार :- पहला कदम फाउंडेशन ने एनएसएस इकाई राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नलवा व रेड रिबन क्लब राजकीय महाविद्यालय नलवा के सहयोग से भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अशोक वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहकर भारतीय परंपरा व सामाजिक सेवा  के साथ नववर्ष मनाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सुशील कौशिक ने किया उन्होंने युवाओं को भारतीय परंपराओं, समाज सेवा व खेलकूद से जुडऩे का आह्वान करते हुए नलवा सेवा संघ की तरफ से सभी रक्तदाताओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नलवा महाविद्यालय की प्राचार्या लीना काजल ने की।अग्रोहा मेडिकल से डॉक्टर रिचा नैन की टीम ने शिविर में 52 इकाई रक्त संग्रहित किया। शिविर में विद्यालय , महाविद्यालय के स्वयंसेवकों व शिक्षकों के साथ नलवा व आसपास के ग्रामीणों ने रक्तदान किया। रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ अशोक यादव ने स्वयं रक्तदान किया व उनके साथ वंदना शर्मा, सीमा पूनिया, सुरेश राठी, वीरेंद्र सिंह, राजेश गोदारा, विनीत कुमार, विकास, मनजीत कुमार ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा, अनिल कुमार, संदीप सहित स्वयंसेवक, शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2