जल बचाव अभियान

जल बचाव अभियान
जल बचाव अभियान

कब बुलबुल,गाइड विंग,पहला कदम फाउंडेशन

ने दिया गीता महोत्सव में जल बचाव का संदेश।
हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की कब बुलबुल विंग तथा सुभाष चंद्र बोस ओपन ग्रुप, पीटी उषा ओपन ग्रुप, जय हिंद ओपन ग्रुप द्वारा आज गीता जयंती महोत्सव में जल बचाओ का संदेश दिया गया। जल बचाव के संदेश में सभी बच्चों द्वारा जल बचाओ स्लोगन की पट्टी हाथ में लेकर आने जाने वाले सभी दर्शकों को संदेश दिया कि जल हमारे लिए बहुत कीमती है हमें इसको बचा कर रखना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा व  सफीदों एसडीएम अरविंद शर्मा ने कब बुलबुल और गाइड विंग की सराहना की मुख्य अतिथि ने बताया कि कब बुलबुल ,गाइड, सुभाष चंद्र बोस ओपन ग्रुप, पीटी उषा ग्रुप ,के द्वारा जल बचाओ अभियान एक सराहनीय प्रयास है। सामाजिक संस्था को आगे आना चाहिए ताकि समाज में जागरूकता लाई जा सके। पहला कदम फाउंडेशन के ट्रेजरर एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था जल बचाओ अभियान बड़े जोर शोर से कार्य कर रही है। जल बचाओ बहुत जरूरी है इसलिए हम सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में तेजी लाएं ।उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ने कब बुलबुल अध्यापकों का हौसला बढ़ाते हुए जल बचाओ अभियान सराहना की और शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण रुप से सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन  दिया ।हरियाणा राज्य के राज्य प्रधान सुभाष ढिगाना ने जल बचाव कार्य की सराहना की और कब बुलबुल गाइड विंग के इस प्रयास की सराहना की और नेक अभियान में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग देंगे।इन अवसर पर  राजकुमार,रेखा,उषा,संतरो रानी, अर्चना ,ममता,मनोज,दुष्यंत,ऋचीक,रुद्रांश, का योगदान सराहनीय रहा।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2