पहला कदम फाउंडेशन के स्वरोजगार सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ

1000 मास्क बांटकर करेंगे लोगो को जागरूक :-संतरों रानी

पहला कदम फाउंडेशन के स्वरोजगार सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ
पहला कदम फाउंडेशन के स्वरोजगार सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ

पहला कदम फाउंडेशन के स्वरोजगार सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ 
1000 मास्क बांटकर करेंगे लोगो को जागरूक :-संतरों रानी  
जींद :-महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से पहला कदम फाउंडेशन कि जिला महिला प्रधान संतरों रानी ने  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। संतरों रानी ने  बताया कि महिलाओं को सिलाई से रोजगार देने के उद्देश्य से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी। इससे महिलाए स्वावलंबन आत्मनिर्भर बनेगीव  उन्हें रोजगार मिलेगा जिससे उनको अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।पहला कदम फाउंडेशन का महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना मुख्य लक्ष्य है ताकि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया के सपने को साकार किया जा सके।कोरोना को देखते हुए संस्था सबसे पहले 1000 मास्क बनवाकर विरित करेगी ताकि अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित किया जा सके । जिला महिला उप प्रधान रमलेश ने बताया कि 42 महिलाओं का बैच तैयार किया गया है, सिलाई के साथ-साथ ब्यूटीशियन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।मुख्य अतिथि एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया  कि महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने से सशक्त समाज का जहां निर्माण होगा वहीं नारी शक्ति को बल भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिलाई कोर्स के साथ साथ आगे ब्यूटीशियन कोर्स, मेहंदी कोर्स आदि महिलाओं के हित के लिए शुरू किया जाएगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक प्रयास है। ताकि महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपना स्वरोजगार कर सकें।राज्य अध्यक्ष सुभाष ढिगाना ने सभी महिलाओं को प्रेरित किया और बताया कि कोरोना समय में भी संस्था समाज सेवा में अपना अग्रणी योगदान दे रही है। इस अवसर पर सिलाई ट्रेनर सोनिया,पूजा  ने पहला कदम फाउंडेशन के इस प्रयास कि सराहना की।इस अवसर पर सोनिया ,सुदेश ,लता ,कमलेश ,पूजा ,ज्योति ,धनपति ,कमला ,बिमला ,मंजू ,निशा आदि उपस्थित रही ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1