हर घर तिरंगा अभियान में पहला कदम ने वितरित किये झंडे

शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाने देंगे :-राजेश वशिष्ठ

हर घर तिरंगा अभियान में पहला कदम ने वितरित किये झंडे
हर घर तिरंगा अभियान में पहला कदम ने वितरित किये झंडे

हर घर तिरंगा अभियान में पहला कदम ने वितरित किये झंडे 
शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नही जाने देंगे :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढाते हुए बेलरखा के सरकारी स्कूल में झंडे वितरित किये और स्कूली बच्चों व स्टाफ सदस्यों के सहयोग से गाँव में तिरंगा लेकर रैली निकाली जिसका उद्देश्य लोगो को जागृत करना था की जिस आजादी को हमारे अमर शहीदों ने अपने खून की आहुति देकर हमे खुली हवा में सांस लेने के लिए जो सुनहरा अवसर दिया है उसके बदले हम उन शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नही जाने देंगे।पहला कदम फाउंडेशन ने प्रिंसिपल बलवान व सामाजिक कार्यकर्ता नीरज के सहयोग से स्कूल में स्टाफ सदस्यों व बच्चों को झंडे दिए गये ।ग्रामवासियों को भी अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाने को प्रेरित किया ।पहला कदम फाउंडेशन की युवा टीम सोमबीर के नेतृत्व में स्कूलों व हर घर घर जाकर झंडे वितरण करके लोगो को इस अभियान को सफल बनाने को प्रेरित कर रहे है ।पहला कदम फाउंडेशन के प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ स्वयं इस अभियान में लगे हुए है ताकि हर भारतवासी अपने तिरंगे को अपने घर पर लगा देखकर गर्व कर सके की उनके शहीदों का सपना पूरा हो सका ।इस अवसर पर इश्वर,गौरव,नरेश,नरशी,सुनील,विकास,आदि ने भी अपना योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3