कब बुलबुल,गाइड विंग,पहला कदम फाउंडेशन ने किया शहीदों को नमन

हमे अपने शहीदों की शहादत को कभी नही भूलना चाहिए :-राजेश वशिष्ठ

कब बुलबुल,गाइड विंग,पहला कदम फाउंडेशन ने किया शहीदों को नमन
कब बुलबुल,गाइड विंग,पहला कदम फाउंडेशन ने किया शहीदों को नमन

कब बुलबुल,गाइड विंग,पहला कदम फाउंडेशन ने किया शहीदों को नमन 
हमे अपने शहीदों की शहादत  को कभी नही भूलना चाहिए :-राजेश वशिष्ठ


जींद :- हरियाणा शहीदी दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने कब- बुलबुल,गाइड विंग के  बच्चों ने पहला कदम फाउंडेशन के सहयोग से पहला कदम फाउंडेशन के कार्यालय में जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में शहीदों को पुष्प अर्पित करके नमन किया ।इस अवसर पर कब बुलबुल बच्चों ने शहीदों के सम्मान में ड्राइंग पेंटिंग भी बनाई ।नन्हे मुन्ने बच्चे ने हाथो में तिरंगा लेकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों की सही पालना करने की शपथ ली ।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया कि हमे अपने शहीदों की शहादत  को कभी नही भूलना चाहिए बल्कि उनकी शहादत की दास्तान आने वाली पीढ़ी को बतानी चाहिए ।छोटे छोटे कब बुलबुल,गाइड बच्चों को वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी के साथ साथ दिन में एक भलाई के कार्य करने को भी प्रेरित करते है क्योकि ये बच्चे ही कल का भविष्य है ।देश की मजबूती इन्ही नन्हे मुन्नों के कन्धों पर होगी ।हमारी युवा सोच ही देश को आगे बढाने में सहायक होती है । डीओसी गाइड उषा गुप्ता व फ्लॉक लीडर संतरों ने भी बच्चों को प्रेरित किया और इन छोटे छोटे बच्चों को देश का सच्चा सिपाही बताया ।पहला कदम फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और बताया की संस्था इस प्रकार की गतिविधियों से देश भक्ति भावना बढाने का कार्य करती रहती है ।इस अवसर पर संजय शर्मा,कविता,अर्चना,प्रीती,रमेश चन्द्र शर्मा,सोमबीर,राजकुमार,नीरज आदि उपस्थित रहे।  

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1