पहला कदम फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर
खून किसी फेक्ट्री में नही बनता बल्कि हमारी नसों में संचार करता है :- चन्द्र दत्त भारद्वाज

पहला कदम फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर ,
42 युवाओं ने किया रक्तदान
खून किसी फेक्ट्री में नही बनता बल्कि हमारी नसों में संचार करता है :- चन्द्र दत्त भारद्वाज
जींद :- आज सामान्य अस्पताल जींद में पहला कदम फाउंडेशन ने रक्तदान कैंप आयोजित किया गया जिसमें समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने आकर समाज सेवा से जुड़े नेक कार्य में अपना योगदान देने वाले रक्त दाताओं को बैज लगाकर व ऋषिप्रकाश शर्मा ब्राह्मणवास की तरफ से सडक सुरक्षा हेतु हेलमेट देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि समाज सेवी चन्द्र दत्त भारद्वाज ने रिबन काटकर शिविर का शुभारम्भ करते हुए सभी रक्त दाताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि कोई भी आदमी अपना रक्त सड़क पर न बहाए बल्कि किसी की जान बचाने के लिए अपने रक्त का दान करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मार्केटिंग बोर्ड के अधीक्षक अभियंता नवीन दहिया ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित करते हुए कहा कि खून किसी फेक्ट्री में नही बनता बल्कि हमारी नसों में संचार करता है इसलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना है । शिविर संयोजक सुभाष ढिगाना नेशनल अवॉर्डी व पहला कदम फाउंडेशन के नेशनल प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने बताया कि यह रक्तदान शिविर वरिष्ट आईपीएस अधिकारी डीआईजी सीआईडी शशांक आनंद के जन्मदिन के अवसर पर लगाया गया।जींद में प्रति वर्ष 5 नवम्बर को उनके जन्मदिन पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा हेतु रक्तदाताओं को हेलमेट वितरण करने की मुहीम की शुरुआत शशांक आनंद ने जींद में एसएसपी रहते की थी ।उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती बल्कि रक्तदान से अनेक बीमारियों का पता चलता है और आदमी दुगने उत्साह से कार्य करता है। डॉ योगेश नांदल, ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढाते हुए उनके द्वारा किये गये रक्तदान कि सराहना की । इस अवसर पर नेशनल गेम जुड़ों में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले जतिन नांदल को 2100 रूपये की राशी,मोमेंटो व शाल भेंट कर सम्मानित किया।शिविर में जय नारायण शर्मा ने 49 वी बार,राजेन्द्र सोनी ने 45 वी बार,बलजीत पूनिया ने 31 वी बार,बृजेश ढूल ने 18 वी बार,नवीन खटकड़ ने 17 वी बार तथा याशीन खान ने 11 वी बार रक्तदान किया ।इस मौके पर कमाडेंट रमाकांत शर्मा,गोपाल स्कूल के पूर्व प्रधान अरुण कुमार जैन,सूर्य देव आर्य, नेशनल अवार्डी मंजू ढिगाना, राजेन्द्र दलाल,संतरों रानी,उषा गुप्ता,सोमबीर,जय भगवान,दीपक शर्मा,सुमित इन्दोरा,नवीन गौतम आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






