अल्पसंख्यक बच्चों के लिए शिक्षा

साक्षरता से ही हम अपना व समाज का भला कर सकेंगे :-राजेश वशिष्ठ

अल्पसंख्यक बच्चों के लिए शिक्षा

"पढेगा इंडिया तभी आगे बढेगा इंडिया" अभियान के तहत ...............
साक्षरता से ही हम अपना व समाज का भला कर सकेंगे :-राजेश वशिष्ठ 
    जींद:-पहला कदम फाउंडेशन ने आज झुग्गी झोपड़ियों व भट्टों पर जाकर जागरूक करने के उद्देश्य से माता पिता और बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की व बच्चों को पुस्तके वितरित की । पहला कदम फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि कोविड महामारी जिसने पिछले दो साल के दौरान दुनिया को जकड़ लिया जिसके परिणामस्वरूप निरक्षरता के खिलाफ लड़ाई में काफी दिक्कत आ रही है उनका मानना है साक्षरता से ही हम अपना व समाज का भला कर सकेंगे । सामाजिक एवं आर्थिक विकास से इसका गहरा संबंध है। निरक्षरता को समाप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पहला कदम फाउंडेशन द्वारा साक्षरता अभियान कि शुरुआत कि गई।उन्होंने बताया कि  साक्षरता का मतलब केवल पढ़ना-लिखना या शिक्षित होना ही नहीं है। लोगों में उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाना भी है । संस्था के ट्रेजरर गौरव शर्मा ने बताया कि निरक्षरता दूर करने में प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक स्वास्थ्य का अहम् रोल होता है इसलिए हमारा लक्ष्य बच्चों कि शिक्षा है। हम अलग अलग स्थानों पर बच्चों को साक्षर करने के लिए इन बच्चों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्लास शुरू कर रहे है ।जो बच्चे अब भी स्कूल से ड्रॉपआउट है इसे बच्चों को साक्षर करना और बड़े बच्चों को स्वरोजगार कि और प्रेरित करना है ताकि ये बच्चे भी समाज में अपनी भूमिका निभा सके ।एडवोकेट मनोज शर्मा  ने बताया कि  आचार्य विनोबा ने गरीबी को खत्म करने के लिए भूदान और ग्रामदान की मुहीम चलाई और देश को गरीबी से निजात दिलाने की एक राह और रोशनी की।हम भी इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहे है । सुभाष ढिगाना ने बताया कि आगे बढऩे का अर्थ है प्रकृति के साथ अपने संबंधों को बदलना, भेदभाव की संरचनाओं को नष्ट करना और मानव अधिकारों के नैतिक और कानूनी ढांचे पर निर्माण करते रहना ।आगे बढऩे का मतलब न केवल यह है कि कोई भी पीछे नहीं रहता है, बल्कि गरीबी में रहने वाले लोगों को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित किया जाता है और उन्हें सामने आने के लिए समर्थन दिया जाता है ।इस अवसर पर गौरव ,एडवोकेट मनोज शर्मा , एडवोकेट विजय शर्मा ,अमित ,कृष्ण ,रूद्रांश,दुष्यंत आदि ने भी अपना योगदान दिया।

What's Your Reaction?

like
6
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1