जल बचाव अभियान

बूंद-बूंद नहीं बरतेंगे, तो बूंद-बूंद को तरसेंगे:-गौरव शर्मा

जल बचाव अभियान
जल बचाव अभियान

पहला कदम फाउंडेशन और कब बुलबुल ने दिया जल बचाव का सन्देश 
बूंद-बूंद नहीं बरतेंगे, तो बूंद-बूंद को तरसेंगे:-गौरव शर्मा 
जींद :- आज पहला कदम फाउंडेशन और कब बुलबुल द्वारा जल बचाव अभियान के तहत रूपगढ के राजकीय प्राथमिक कन्या स्कूल में पहला कदम फाउंडेशन के ट्रेजरर गौरव शर्मा ने बच्चों और शिक्षकों को जल के महत्व को बताते हुए ड्राइंग,पेंटिंग,लघु नाटिका के माध्यम से प्रेरित करते हुए बताया कि हमें हर चीज में जल की आवश्यकता पड़ती है। जीवन के संरक्षण के लिए वायु के बाद जल सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। जल एक सीमित वस्तु है, जिसका यदि उचित प्रबंधन नहीं किया गया तो निकट भविष्य में इसकी कमी हो जाएगी। पानी मनुष्यों और जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है।जल भगवान का एक सुंदर उपहार है जो उन्होंने हमें दिया है। पृथ्वी पर जीवन को जारी रखना बहुत जरूरी है। पानी के बिना किसी भी गृह पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पृथ्वी एकमात्र ऐसा गृह है जहाँ पर आज तक जीवन और पानी दोनों विद्यमान हैं।एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया कि युवाओं को आगे बढकर अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी क्योकि  धरती पर पीने लायक पानी की सुरक्षा और कमी की समस्या है। पीने का पानी बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध है। जल संरक्षण लोगों की आदतों से संभव हो सकता है। स्वच्छ जल बहुत से तरीकों से भारत और पूरी दुनिया के लोगों के जीवन को बहुत अधिक प्रभावित कर रहा है। स्वच्छ जल की कमी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए युवा वर्ग ही लोगो में जन जागृति ला सकता है इसलिए हम सभी को जल बचाव की कोशिशें करनी चाहियें।संस्था द्वारा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया ।स्कूल मुखिया कविता व लक्ष्मी,सीमा,यशवंती ने पहला कदम फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने नेक अभियान को शुरू किया है ।

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1