स्काउट स्थापना दिवस पर कब बुलबुल व गाइड विंग ने लगाया रक्तदान शिविर

अपना रक्त सड़क पर न बहाए बल्कि किसी की जान बचाने के लिए दे :- राजेश वशिष्ठ

स्काउट स्थापना दिवस पर कब बुलबुल व गाइड विंग ने लगाया रक्तदान शिविर

स्काउट स्थापना दिवस पर कब बुलबुल व गाइड विंग ने लगाया रक्तदान शिविर 
42 यूनिट किया रक्तदान 
अपना रक्त सड़क पर न बहाए बल्कि किसी की जान बचाने के लिए दे :- राजेश वशिष्ठ 
 जींद :-  स्काउट स्थापना दिवस पर कब बुलबुल और गाइड विंग ने सामान्य अस्पताल जींद में पहला कदम फाउंडेशन की सहायता से रक्तदान कैंप आयोजित किया जिसमें अनेक युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया । मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने रिबन काटकर शिविर का शुभारम्भ किया और बताया की आज समय की मांग है कि कोई भी आदमी अपना रक्त सड़क पर न बहाए  बल्कि किसी की जान बचाने के लिए अपने रक्त का दान करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता गाइड विंग डीओसी उषा गुप्ता ने की उन्होंने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र सम्मानित किया और रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना । फ्लॉक लीडर व पहला कदम फाउंडेशन सदस्य संतरों रानी ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की शरीर में कोई कमी नहीं आती बल्कि रक्तदान से अनेक बीमारियों का पता चलता है और आदमी दुगने उत्साह से कार्य करता है।कब मास्टर व पहला कदम फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुदेश सहरावत , ने रक्तदाताओं का हौसला बढाते हुए कब बुलबुल और गाइड विंग तथा पहला कदम फाउंडेशन द्वारा लगाए गये रक्तदान शिविर  कि सराहना की । इस अवसर पर संतरों रानी,उषा गुप्ता,सोमबीर, सुदेश सहरावत,दिलावर,अंजू,ममता,मुकेश आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2