पहला कदम फाउंडेशन ने शुरू किया तीन दिवसीय जल सेवा अभियान

जल सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम :- सुभाष ढिगाना

पहला कदम फाउंडेशन ने शुरू किया तीन दिवसीय जल सेवा अभियान


जींद :- पहला कदम फाउंडेशन व भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आज रेलवे जंक्शन पर तीन दिवसीय जल सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल यूथ अवार्डी सुभाष ढिगाना ने शिरकत की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने की ।सुभाष ढिगाना ने सभी संस्था सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की जल सेवा सबसे पुण्य का काम है ।गर्मी की हुमस और सफर में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठंडा पानी पिलाने का सराहनीय कदम है । राजेश वशिष्ठ ने बताया की सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान के कारण ही पहला कदम फाउंडेशन को हरियाणा सरकार ने सम्मानित किया । जल सेवा का नेक कार्य पहला कदम फाउंडेशन का सराहनीय कदम है । युवा पीढ़ी को संस्कार युक्त बनाने के लिए उनको इस प्रकार से सामाजिक कार्यों में प्रेरित करना अति आवयश्क है । पहला कदम फाउंडेशन की महिला सचिव उषा गुप्ता ने बताया की इस नेक कार्य में युवा लड़कियों ने अपना विशेष योगदान दिया है उनका व संस्था का प्रयास है की युवा वर्ग को आगे लाना और उनमे अच्छे संस्कार लाना । पहला कदम फाउंडेशन के युवा अध्यक्ष एवं समाज सेवी सोमबीर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया की हमारा तीन दिवसीय जल सेवा कार्यक्रम को लोगो ने खूब सराहा है जिस कारण हमे नई उर्जा मिली और भविष्य में इसी प्रकार से अपना योगदान देते रहेंगे । इस अवसर पर उर्मिल,मुस्कान,रजनी,विशाल,प्रमोद ,हरीश,आकाश,पूजा,ज्योति ने जल सेवा में कार्य किया ।  

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3