राज्य स्तरीय बाल कवि सम्मेलन.............................

मूक हुई किलकारियां, चुप बच्चों की रेल। गूगल में अब खो गए, बचपन के सब खेल।।

राज्य स्तरीय बाल कवि सम्मेलन.............................

राज्य स्तरीय बाल कवि सम्मेलन.............................


मूक हुई किलकारियां, चुप बच्चों की रेल। गूगल में अब खो गए, बचपन के सब खेल।।
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन के सहयोग से सरकारी विद्यालयों के छात्रों हेतु द्वितीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संयोजक अशोक वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत भाषाई कौशलों की जानकारी, हिंदी की विधाओं से परिचय व छात्रों को अभिव्यक्ति हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस बाल कवि सम्मेलन में 10 जिलों के 10 छात्रों व 10 शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि  डॉ सत्यवान सौरभ ने बच्चों को दोहा लेखन की जानकारी देते हुए फोन गूगल के द्वारा बचपन छीनने के बारे  सुनाया-  'छीन लिए हैं फोन ने, बचपन के सब चाव। दादी बैठी देखती ,पीढ़ी में बदलाव।' दीक्षा ने हिंदी का महत्व यूं बताया - 'कभी मीरा कभी तुलसी कभी रसखान है हिंदी ,हमारी संस्कृति साहित्य की पहचान है हिंदी।' स्मृति ने अपनी कविता में बेटियों का महत्व समझाया, सोनाली ने कबीर की साखियों का पाठ, विनीत ने हिंदी संस्कृत व  भारतीय भाषाओं के महत्व का गीत प्रस्तुत किया। दादरी से मंजू ने हिंदी के सम्मान के प्रति अपनी पंक्तियां पढ़ीं-' पदवी है महारानी की पर दासी सा व्यवहार, हिंदी सहती देश में अपने कितने अत्याचार'। जींद से दिव्यांशी ने देशभक्ति की कविता 'मेरा वतन' का पाठ किया वहीं नेहा बिश्नोई ने अपनी स्वरचित रचना '-जिंदगी मेरी एक गुलाब है, अनपढ़ी सी एक किताब है, कितने असमंजस है कितने सवाल हैं, किसी का हल नहीं कुछ के जवाब है' से वाहवाही लूटी। अंबाला से हिमांशु व अभिषेक ने अपनी स्वरचित कविता 'हिंदी भाषा बड़ी महान' से हिंदी की महिमा का बखान किया। सिरसा के शिक्षक व साहित्यकार बलवीर वर्मा वागीश ने कुंडली लेखन पर जानकारी देते हुए अपनी कुंडलियों का पाठ किया। हास्य कवि देवेंद्र गौड़ ने अपने मुक्तक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरेश राणा ने हिंदी की विधाओं की विस्तार से जानकारी दी। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागियों को इ प्रमाण पत्र भेंट किए ।कार्यक्रम में राजेश भारद्वाज, सुनील सोनी, सुनील पुलत्स्य,विजय कुमार सहित शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1