राष्ट्रीय जम्बूरी में जींद की गाइड लड़कियों का शानदार प्रदर्शन

लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही :-उषा गुप्ता

राष्ट्रीय जम्बूरी में जींद की गाइड लड़कियों का शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय जम्बूरी में जींद की गाइड लड़कियों का शानदार प्रदर्शन

लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से  कम नही :-उषा गुप्ता

जींद :- राष्ट्रीय जम्बूरी में डीओसी गाइड उषा गुप्ता के नेतृत्व में  गाइड व  गाइड कैप्टन का दल ने  अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिद्ध कर दिया की लड़कियां किसी से कम नही है । उषा गुप्ता ने बताया की जम्बूरी में फ़ूड प्लाजा,गेजेट,सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लड़कियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है जो जिला के लिए ही नही बल्कि हरियाणा राज्य के लिए गर्व की बात है।ग्रामीण आँचल से सरकारी स्कूलों की लड़कियों ने सिद्ध करके दिखा दिया की वो किसी से कम नही है । संतरों रानी,पूनम,रेखा,रीना,ममता,पूजा,रजनी,कीर्ति आदि ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर दिए जाने पर डीओसी गाइड उषा गुप्ता का आभार व्यक्त किया ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
1
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2