राजेश वशिष्ठ महामहीम राज्यपाल से होंगे बार टू मेडल ऑफ़ मेरिट अवार्ड से सम्मानित

5 अक्टूबर को हरियाणा राजभवन में किया जायेगा सम्मानित

राजेश वशिष्ठ महामहीम राज्यपाल से होंगे बार टू मेडल ऑफ़ मेरिट अवार्ड से सम्मानित

राजेश वशिष्ठ महामहीम राज्यपाल से होंगे बार टू मेडल ऑफ़ मेरिट अवार्ड से सम्मानित 
5 अक्टूबर को हरियाणा राजभवन में किया जायेगा सम्मानित 
जींद :- कब बुलबुल गतिविधियों से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ को महामहीम राज्यपाल 5 अक्टूबर को हरियाणा राजभवन में बार टू मेडल ऑफ़ मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । राजेश वशिष्ठ ने बताया कि जिला जींद ने कब बुलबुल गतिविधियों में अपने सराहनीय योगदान से पिछले 16 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है ।प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को लड़कों को कब व लड़कियों को बुलबुल कहा जाता है जिनकी गतिविधियाँ मोगली कहानी व तारा स्टोरी पर आधारित है ।बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देना व उनका सर्वांगीण विकास ही मुख्य उद्देश्य रहा जिसमे वे शत प्रतिशत सफल रहे ।कब बुलबुल गतिविधियों से प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को पिछले 16 वर्षों से राष्ट्रीय गोल्डन एरो अवार्ड ,राज्यपाल अवार्ड,प्रथम स्थान शील्ड में जिला जींद पुरे भारत वर्ष में लगातार प्रथम स्थान हासिल कर रहा है । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी,उप जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा,डीपीसी सुमित्रा सहित जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी,खंड संसाधन समन्वयक ने कब बुलबुल के सभी सदस्यों को अपनी शुभ कामनाये दी ताकि अन्य शिक्षक व बच्चों को आगे बढ़ने कि प्रेरणा मिले ।

What's Your Reaction?

like
14
dislike
0
love
5
funny
0
angry
0
sad
0
wow
6