ग्राहक जागरूकता सभा का किया आयोजन

एटीएम पिन, सीवीवी, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी किसी को ना बताये :- सुखबीर सिंह कैन

ग्राहक जागरूकता सभा का किया आयोजन

ग्राहक जागरूकता सभा का किया आयोजन 
एटीएम पिन, सीवीवी, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, ओटीपी किसी को ना बताये :- सुखबीर सिंह कैन 
जींद :- चौधरी छोटू राम किसान कॉलेज में पंजाब नैशनल बैंक, जींद द्वारा आरबीआई के राष्ट्रव्यापी ग्राहक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया ।इसमे आरबीआई से सुखबीर सिंह कैन ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई ।पी एन.बी के सर्कल हैड दीपक तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ जगबीर मालिक, प्रिन्सिपल जाट कॉलेज एवं श्री सौरभ भारद्वाज, प्रिन्सिपल जाट स्कूल, जींद,ग्राहक पंचायत जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ विशिष्ट अतिथि रहे ।एलडीएम विनोद कुमार द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में सीनियर ब्रांच मैनेजर विद्या, सीबीआई, पीएसबी से सीनियर मैनेजर विशाखा आदि ने शिरकत की।एलडीएम विनोद कुमार, आरबीआई से सुखबीर सिंह कैन और पीएनबी के सर्कल हैड दीपक तनेजा ने बैंकिंग सेवा से संबन्धित आरबीआई के निर्देशों एवं नियमों को विस्तार मे समझाया ।सभी युवाओं, शिक्षकों शिक्षकों और ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सुविधा, उसके फायदे तकनीक की जानकारी देते हुए साइबर फ्रॉड से सतर्कता के उपाय बताए  ।उन्होने बताया की अपना एटीएम पिन, सीवीवी, इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड, ओटीपी किसी को नही बताना चाहिए । ग्राहक पंचायत जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने बताया की विभिन्न माध्यम से लॉटरी, केबीसी में चयन, टावर लगवाने और लक्की नंबर चुने जाने के झांसे मे नही आना चाहिए ।आरबीआई द्वारा भेजी गयी विडियोज के माध्यम से सबको जागरूक किया ।अगर आप कोई फोन पर आपके खातें की किसी ठगी काशिकार हो जाएँ तो तुरंत इसकी शिकायत अपनी शाखा प्रबन्धक से करें ।अपने खातें मे नॉमिनेशन जरूर कराएं ।अपने केवाईसी यानि पैन कार्ड, आधार कार्ड अपने खातें मे ब्रांच जाकर ही चढ़वाएँ ।फोन पर किसी को कोई जानकारी ना दें ।आरबीआई कहता है- जानकार बनिए सतर्क रहिए ।कार्यक्रम के अंत में विनोद कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जींद ने सभी गणमान्य अतिथियों , कार्यक्रम में आए सभी युवाओं, ग्राहको और उपभोक्ताओं का आभार जताया ।मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पीएनबी के सर्कल हैड दीपक तनेजा जी ने स्मृतिचिन्ह भेंट किए।

What's Your Reaction?

like
6
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4