पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया युवा दिवस

अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया युवा दिवस

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया युवा दिवस 
अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :-राष्ट्रीय युवा दिवस पर पहला कदम फाउंडेशन ने स्वामी विवेकानंद कि जयंती पर युवाओं का आह्वान किया। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने सुप्रीम स्कूल में युवाओं को कोरोना समय को ध्यान में रखते हुए इस महामारी में अपना योगदान देते हुए कहा कि भारत देश की अधिकतर आबादी युवाओं की है और किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं पर निर्भर करता है।युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है बस आवश्कता है उनको प्रेरित करने की जिससे नई प्रतिभा के आने से देश को ना सिर्फ तरक्की मिलती है, बल्कि देश का विकास भी सही तरह से होता है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति को तब तक मेहनत करती रहनी चाहिए जब तक जो अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाता।अगर कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी लगन और मेहनत करेगा, तो वो जरूरी कामयाब होगा।एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया कि आप किसी भी लक्ष्य को पाने में तभी नाकाम होते हैं, जब आपके अंदर उसे पाने का जज्बा खत्म हो जाता है ।इसलिए आप कभी भी अपने अंदर के जज्बे को खत्म ना होने दें।इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों ने जिला संगठन आयुक्त उषा गुप्ता के नेतृत्व में पेंटिंग ,योगा ,मास्क वितरण ,सेनिटरी पैड,पौधारोपण,किया।उषा गुप्ता ने बताया कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का अहम रोल होता है इसलिए हमे आज के युवा जो कल के भविष्य है इन्हें सही मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सुप्रीम स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी व स्कूल निदेशक शरत अत्री ने बच्चों को प्र्स्कृत किया और पहला कदम फाउंडेशन द्वारा किये गये कार्यों कि सराहना की ।इस अवसर पर संतरों रानी,गौरव आसरी,राजेन्द्र,किरण,रुचिका,करुणा शर्मा,निक्की,रेखा,मुस्कान,निकिता,ममता,कृश,नरसी,राज कुमार,सोमबीर,मुस्कान,रजनी आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
7
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4