पहला कदम फाउंडेशन ने किये 500 मास्क वितरित

पहला कदम फाउंडेशन ने किये  500 मास्क वितरित
पहला कदम फाउंडेशन ने किये  500 मास्क वितरित

पहला कदम फाउंडेशन ने किये मास्क वितरित 
एक मास्क - एक जिंदगी, लगाएं मास्क - बचाएं जिंदगी अभियान कि शुरुआत
जींद :-कोरोना धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है इससे निपटने के लिए जहाँ सरकार अपना कार्य कर रही है वही दूसरी तरफ पहला कदम फाउंडेशन संस्था के सदस्य भी आगे बढकर अपना योगदान दे रहे है ।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एक मास्क - एक जिंदगी, लगाएं मास्क - बचाएं जिंदगी अभियान कि शुरुआत की गयी जिसमे अलग अलग स्थानों पर मास्क वितरण कार्य किया गया। आज इस अभियान के तहत  500 मास्क हाउसिंग बोर्ड कोलोनी ,रोहतक रोड ,पटियाला चौंक पर बिना मास्क वालो को वितरित किये गये।राज्य प्रधान सुभाष ढिगाना ने बताया कि संस्था सदस्य लोगो को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है। बार- बार साबुन से हाथ धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने को लेकर जागरूक भी किया गया। ट्रेजरर गौरव शर्मा ने बताया कि बाजार में किराना एवं सब्जी दुकानदार के बीच मास्क का उपयोग करने एवं ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करने को लेकर अपील की गई।एडवोकेट मनोज शर्मा ने लोगो को मास्क  वितरण कर मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने की जानकारी दी ।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का आह्वान किया ताकि वो सभी प्रेरित होकर कोविड को जड़ से खत्म करने में उनके प्रयास को सफल बना सके ।इस अवसर पर रमेश चन्द्र,दुष्यंत ,रिचिक,रुद्रांश,अर्चना,कविता,सविता,उषा,संतरों रानी,रमलेश आदि ने अपना योगदान दिया ।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2