पहला कदम फाउंडेशन ने बैंक धोखाधड़ी से युवाओं को किया जागरूक

युवाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी :-विनोद

पहला कदम फाउंडेशन ने बैंक धोखाधड़ी से युवाओं को किया जागरूक

पहला कदम फाउंडेशन ने बैंक धोखाधड़ी से युवाओं को किया जागरूक
युवाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी :-विनोद 
जींद :- युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पहला कदम फाउंडेशन व  आर बी आई सी एफ एल टीम ने एलडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में आईटीआई में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे बैंक खातों से धोखाधड़ी से बचें इस विषय पर जानकारी दी ।कार्यक्रम में 150 युवाओं ने भाग लिया ।मुख्य अतिथि एलडीएम विनोद कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि आज किस प्रकार से लोग धोखाधड़ी कर रहे हैं ।नकली बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगा रहे हैं इसलिए जरूरत है हमें समय रहते ऐसे लोगों से सावधान करने की जिससे वे खुद भी जागरूक बने औरों को भी जागरूक करें। पहला कदम फाउंडेशन सचिव  गौरव शर्मा व एडवोकेट मनोज शर्मा ने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया की युवा वर्ग अनजाने में बहुत बड़ी लापरवाही का शिकार हो रहे है इसलिए समय रहते समझना होगा । आर बी आई सी एफ एल मैनेजर राजू शर्मा व उनकी टीम सोमबीर तथा खुशबू ने सभी युवा वर्ग को सचेत रहने का सन्देश दिया ।इस अवसर पर बैंक मैनेजर राजकुमार, आशीष श्योकंद, प्रधानाचार्य आईटीआई अनिल गोयल, जोगिंदर श्योराण, कृष्ण दहिया उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
4