पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया सविधान दिवस

हमे सबसे पहले अपने कर्तव्यों की पालना करनी होगी:-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया सविधान दिवस

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया सविधान दिवस
हमे सबसे पहले अपने कर्तव्यों की पालना करनी होगी:-राजेश वशिष्ठ 
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज सविधान दिवस पर राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य तथा पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने की ।कार्यक्रम का संचालन पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने किया ।बच्चों ने भाषण,पेंटिंग,दौड़,सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।इस अवसर पर सभी बच्चों व संस्था सदस्यों ने सविधान के प्रति सम्मान भावना रखते हुए शपथ भी ली ।रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया की आज समाज में दिन प्रतिदिन एसी घटनाएं घट रही है जिससे समाज को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है ।आज का युवा अपने रास्ते से भटक रहा है इसलिए जरूरत है उसको सही रास्ता दिखाने की ।राजेश वशिष्ठ ने सभी बच्चों को अपने संबोधन में बताया की हमे सबसे पहले अपने देश और उसके सविधान को समझते हुए अपने नैतिक कर्तव्यों की पालना करनी होगी ।स्वयं नेक रास्ते पर चलते हुए ओरों के लिए प्रेरणा का कार्य करना होगा।हम अपने प्रति तथा समाज के प्रति सच्चे साबित होंगे तभी एक अच्छे समाज की कल्पना कर सकते है ।सचिव उषा गुप्ता व महिला जिला प्रधान संतरों रानी ने लड़कियों को आत्म सुरक्षा की जानकारी देते हुए विकट परिस्थितियों में ना डरने की बात कही और कहा की उन्हें अबला नही सबला बनाना है । भाषण में आयुषी,पेंटिंग में दुष्यंत,दौड़ में रुद्रांश ने प्रथम स्थान हासिल किया।एकल डांस में सुनैना ने प्रथम स्थान पाया ।सभी विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर गौरव,मनोज,विजय,अर्चना,कविता,प्रीती,राजकुमार,सोमबीर,नीरज,युवराज आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3