पहला कदम फाउंडेशन ने गाइड -परेड टुकड़ी को किया सम्मानित

आज महिला किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है:-उषा गुप्ता

पहला कदम फाउंडेशन ने गाइड -परेड टुकड़ी को किया सम्मानित
पहला कदम फाउंडेशन ने गाइड -परेड टुकड़ी को किया सम्मानित

पहला कदम फाउंडेशन ने गाइड -परेड टुकड़ी को किया सम्मानित

महिला सशक्तिकरण का दिखाया जलवा ..................

जींद :-आज महिला किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है बल्कि हर क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है ये शब्द आज पहला कदम फाउंडेशन कि महिला जिला सचिव उषा गुप्ता ने गणतंत्र परेड में श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को सम्मानित करते हुए कहे ।  उन्होंने बताया कि पहले लड़कियों को अबला माना जाता था तब कि परिस्थति कुछ और थी अब कि कुछ और है । समय के अनुसार चलना जरूरी है तभी हम आगे बढ़ पायेंगे ।पहला कदम फाउंडेशन ने हमेशा महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है ।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेन्स अकादमी,स्वरोजगार जानकारी को बढ़ावा दिया है ताकि महिलाए अपना लघु रोजगार करे जिससे उनमे आत्म सम्मान कि भावना बढे क्योकि नारी ही दो घरों को विकसित करती है इसलिए उनकी शिक्षा के साथ साथ सेल्फ डिफें और स्वरोजगार जानकारी से अवगत करवाना जरूरी है ।एडवोकेट मनोज कुमार ने सभी लड़कियों को कानूनी जानकारी से अवगत करवाया ।इस अवसर पर अर्चना शर्मा,संतरों रानी ,कविता,डॉ नीलम शर्मा,सुनैना,जिया,निकिता,मुस्कान,ममता  आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
7
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0