6 दिवसीय कैम्प समापन पर दिए सर्टिफिकेट

शिक्षकों ने टी एल एम प्रदर्शनी से सबके मन को मोहा

6 दिवसीय  कैम्प समापन पर दिए सर्टिफिकेट

6 दिवसीय कैम्प समापन पर दिए सर्टिफिकेट 
शिक्षकों ने टी एल एम प्रदर्शनी से सबके मन को मोहा  
जींद :- खंड जींद के 170 शिक्षकों ने अपना 6 दिवसीय

कैम्प पूरा किया ।कैम्प के समापन पर कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल देशवाल व जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सर्टिफिकेट वितरित किये। राजपाल देशवाल ने सभी चारों बैच में जाकर शिक्षकों से कैम्प का फीडबैक लिया और शिक्षकों का हौसला बढाते हुए कहा की उन्हें अपने अपने विद्यालय में अपनी कक्षा कक्ष में बच्चों के साथ इस प्रशिक्षण की गतिविधियों को लागू करना है जिससे बच्चों को सरलता से सीखने में आनंद आएगा और सीखा गया ज्ञान को कभी भूल नही पाएंगे क्योंकि उन्होंने इसे खेल खेल में सीखा है। जिला समन्वयक राजेश वशिष्ठ ने शिक्षक है हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे ,भारत के नन्हे मुन्नों की तकदीर बदल देंगे।इन्ही शब्दों से सभी शिक्षकों का हौसला बढाया और इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को लाभान्वित करने का सन्देश दिया। शिक्षकों ने बच्चों को सहज और सरल तरीके से सीखाने के लिए कम लागत की शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया ।सभी ने टी एल एम की सराहना की। इस अवसर पर खंड कोर्डिनेटर अमनदीप ने सभी का आभार व्यक्त किया की सभी शिक्षकों ने रूचि के साथ सीखने का पूरा प्रयास किया । मास्टर ट्रेनर अशोक,रविन्द्र,अमरदीप,रेनू,पवन आदि ने सराहनीय कार्य किया। 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1