पहला कदम फाउंडेशन ने स्वच्छता कार्यक्रम में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

पहला कदम फाउंडेशन ने स्वच्छता कार्यक्रम में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की
पहला कदम फाउंडेशन ने स्वच्छता कार्यक्रम में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की
सफीदों : पहला कदम फाउंडेशन ने आज मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सफीदों में स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी ,पेन ,पेंसिल ,इरेजर ,प्रत्येक कक्षा के लिए 5 स्मार्ट बोर्ड,150 मास्क  स्कूल को दिए।आज स्कूल में बच्चों के सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। पहला कदम फाउंडेशन के स्टेट प्रेजिडेंट नेशनल यूथ अवार्डी सुभाष ढिगाना बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।उन्होंने सभी अभिभावकों ,शिक्षकों,बच्चों को अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा हम सबके लिए जरूरी है ।आज के बच्चे ही देश के  कल का भविष्य है ।इसलिए बच्चों को अपने शिक्षा धर्म का पालन करते हुए अपने माता –पिता ,गुरुजनों कि बातों का अनुसरण करना जरूरी बन जाता है ।आज बच्चों के व्यवहार में बहुत बदलाव आ चुका है इसलिए माता –पिता और गुरुजनों की अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है ।पहला कदम फाउंडेशन समय समय पर बच्चों के लिए मोटिवेशनल कैम्प आयोजित करता है ताकि बच्चो में चिडचिडापन कि भावना ना आये ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ नरेश वर्मा ने शिरकत की।उन्होंने बताया कि सच्ची समाजसेवा बच्चों का सर्वंगीण विकास करने की है जो पहला कदम फाउंडेशन द्वारा बच्चों कि सहायता के रूप में की जा रही है।इस प्रकार से सभी सोचने लग जाए तो हम एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सफल होंगे ।पहला कदम फाउंडेशन के संस्थापक रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जीवन में स्वस्थ रहना है तो अपने आसपास सफाई करना बहुत जरूरी है। इसी उदेश्य को लेकर पहला कदम फाउंडेशन ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और बीमारियों से  किस प्रकार से बचा जा सकता है को लेकर अभियान चलाया जा रहा है । मौसम में बदलाव आ रहा है इसलिए बच्चों और बड़ों को ध्यान रखना जरूरी है ।इस दौरान संस्था के सदस्यों और जागरूक नागरिकों  ने हाथों में झाडू लेकर गलियों की सफाई की। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष ढिगाना ने किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने अपने आसपास की सफाई कैसे की जाए और बीमारियों से अपने आप को कैसे दूर रखा जाए आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया और उनको सफाई का महत्व भी बताया।अपने घर और सार्वजनिक स्थानों की सफाई रखने की शपथ दिलाई । राजेश वशिष्ठ ने कहा कि आज स्वच्छता की बहुत जरूरत है क्योंकि आज जितनी भी बीमारियां बढ रही है उनका मुख्य कारण अपने आसपास सफाई का न होना है। आज बीमारी के कारण हस्पतालों में संख्या बढती जा रही जिसके बढने का एक ही कारण है सही तरह से अपने आसपास की सफाई न होना है। आज स्वच्छता अभियान पूरे देश की आवाज बन चुका है। अब धीरे-धीरे लोगों को भी स्वच्छता का महत्व समझ में आने लगा है। अब जरूरत है कि लोग इसको अपने जीवन में अपनाकर इसे आगे बढाएं। उन्होंने शहर के लोगों से आहवान किया कि सफाई अभियान में बढ चढकर भाग ले और युवा पीढी को भी प्रेरित करने का काम करे। वशिष्ठ ने समाज के जागरूक नागरिकों से कहा कि वे अगर वे अपने बच्चों में बचपन से ही ऐसी आदत डालना शुरू कर दे तो आने वाला कल बडा की सुंदर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहला कदम फाउंडेशन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहते है जो सराहनीय कदम है।इस प्रकार के समाज सेवा कार्यों से हर व्यक्ति की अपने कर्तव्यों के प्रति जिज्ञासा बढती है और वे स्वयं करके सीखते है।हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बनती है की वो अपने घर और आस पास को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे ताकि समाज में ओरों के लिए प्रेरणा स्रोत बने ।पहला कदम फाउंडेशन के जिला उप प्रधान विक्रम मलिक ने बताया कि आज पोलीथिन के अंधाधुंध प्रयोग से पर्यावरण दूषित हो रहा है और यही पोलीथिन पशुओं द्वारा खाया भी जा रहा है ।जिस प्रकार से पशुओं को अपनी जान गवानी पड़ रही है वही पोलीथिन नालियों में पानी को रोककर पीने वाले जल को दूषित कर रहा है ।आज जरूरत है हम सभी को इस मुहीम का हिस्सा बनकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाये ।स्कूल मुखिया विजेंद्र जांगड़ा,शिक्षक नवीन रोहिला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और समय समय पर इस प्रकार से बच्चों ,अभिभावकों को प्रेरित करने का कार्य करने वाली संस्था पहला कदम फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सविता ,रमलेश ,एडवोकेट मनोज ,कृष्ण कौशिक ,वजीर सिंह ,देवेन्द्र ,नवीन ,बिजेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0