पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया पोलीथिन मुक्त अभियान

प्लास्टिक बैग को करे बाय बाय :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया पोलीथिन मुक्त अभियान

पहला कदम फाउंडेशन ने चलाया पोलीथिन मुक्त अभियान 
प्लास्टिक बैग को करे बाय बाय :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :- आज पहला कदम फाउंडेशन ने आस पास के दुकानदारों से मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने दुकानदारों  और युवाओं को बताया की प्लास्टिक के उत्पादों को इसलिए पसंद किया जाता है क्योकि यह उपयोग करने में बहुत ही आसान होते हैं। उपयोग में लाने के बाद इसे फेंक दिया जाता है । ये बहुत सस्ते भी होते हैं । इससे हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है । पर्यावरण प्रदूषण से हमारा जीवन भी खत्म हो जायेगा, इसलिए प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।हमारे देश में भी ऐसे प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाया गया है जो सिंगल यूज़ हैं जो एक बार उपयोग में लाने के बाद इसे दोबारा उपयोग में नहीं लाया जा सकता।अब समय आ गया है की  हम सभी मिलकर प्लास्टिक बैग को बाय बाय करे। पहला कदम फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष सुभाष ढिगाना ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक को हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक भी कह सकते हैं । जब हम किसी ऐसे तरह के प्लास्टिक से बने उत्पादों का उपयोग करते हैं जिसे हम एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा किसी उपयोग में नहीं ले सकते हैं वे सभी उत्पाद सिंगल यूज प्लास्टिक वाले उत्पाद होते हैं । इसे खरीदने एवं यूज करने में ज्यादा खर्च नहीं होता हैं लेकिन इससे पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है । आज दुकानदारों को जूट से बने बैगों को लेकर प्रेरित किया और इन्ही जूट थैलों का प्रयोग करने की सलाह भी दी।एडवोकेट मनोज शर्मा  ने बताया की  जो सबसे सामान्य सिंगल यूज प्लास्टिक हैं वे हैं कैरी बैग, प्लास्टिक की पानी की बोतल, प्लास्टिक की बोतल के कैप, कप, प्लेट, डिस्पोजेबल प्रोडक्ट्स, खाने के खाली पैकेट, प्लास्टिक के किराना बैग, प्लास्टिक के पानी पाउच, प्लास्टिक के रैपर, स्ट्रॉ एवं अन्य प्रकार के प्लास्टिक बैग आदि । इस अवसर पर एडवोकेट विजय शर्मा,संतरों रानी,कृष्ण कौशिक,सोमबीर,राज कुमार,नीरज,संजय,गौरव,दुष्यंत,अर्चना शर्मा,शौर्य,रुद्रांश,रिचिक,युवराज,तन्मय आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
3