अर्थ डे पर कब बुलबुल,पहला कदम फाउंडेशन ने दिया सन्देश

हम पर्यावरण को बचाने में अपना अपना योगदान दे:- राजेश वशिष्ठ

अर्थ डे पर कब बुलबुल,पहला कदम फाउंडेशन ने दिया सन्देश

हम पर्यावरण को बचाने में अपना अपना योगदान दे:- राजेश वशिष्ठ 
अर्थ डे पर कब बुलबुल ने दिया सन्देश 
जींद :- हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा पहला कदम फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आज सुप्रीम स्कूल में कब बुलबुल बच्चों तथा पहला कदम फाउंडेशन सदस्यों ने भूमि दिवस मिलाया ।कार्यक्रम में पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा ने शिरकत की ।उन्होंने कब बुलबुल बच्चों तथा संस्था सदस्यों को बताया कि आज भी नदियों में फैक्ट्री का गंदा पानी डाला जा रहा है जिससे जल दूषित हो रहा है,जहरीला कूड़ा इधर उधर फेकने से तथा जंगलों को अंधाधुंध काटने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है । आज अर्थ डे पर हम सभी की जिमेदारी बनती है की हम पर्यावरण को बचाने में अपना अपना योगदान दे ।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने सभी युवाओं और कब बुलबुल को प्रेरित करते हुए बताया की पृथ्वी दिवस का महत्व मानवता के संरक्षण के लिए बढ़ जाता है ।अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए।यातायात के साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग कम करके सार्वजनिक अधिक करना चाहिए।कीट नाशक का कम प्रयोग करे ।कब बुलबुल बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए पट्टीयों को लेकर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। डीओसी गाइड उषा गुप्ता व फ्लॉक लीडर संतरों रानी ने पौधा रोपण किया और बच्चों को शपथ दिलवाई की वे हर वर्ष अपने जन्म दिवस पर एक पौधा जरुर लगाये ।इस अवसर पर मनोज,गौरव,रुद्रांश,सुनील,रिचिक,शौर्य आदि ने भी अपना सहयोग दिया ।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2