पहला कदम फाउंडेशन की तीन दिवसीय जल सेवा का समापन

सामाजिक कार्यों में सबका सहयोग जरूरी :- राजन चिलाना विधायक प्रतिनिधि

पहला कदम फाउंडेशन की तीन दिवसीय जल सेवा का समापन
पहला कदम फाउंडेशन की तीन दिवसीय जल सेवा का समापन

पहला कदम फाउंडेशन की तीन दिवसीय जल सेवा का समापन 
सामाजिक कार्यों में सबका सहयोग जरूरी :- राजन चिलाना विधायक प्रतिनिधि


 जींद :- तीन दिवसीय जल सेवा अभियान का पहला कदम फाउंडेशन और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सुभाष चन्द्र बोस ओपन ग्रुप ने तथा पी टी उषा ओपन ग्रुप ने रेलवे जंक्शन पर मीठा पानी पिलाकर समापन किया ।समापन पर विधायक कृष्ण मिढा के प्रतिनिधि राजन चिलाना ने शिरकत की ।उन्होंने पहला कदम फाउंडेशन व भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों की सराहना की और बताया की संस्था सदस्य सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे बढ़ चढ़कर भाग लेते है जिसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है की हम सभी  सामाजिक कार्यों में सबका सहयोग जरूर करें  ।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया की किसी भी नेक कार्य को करने के लिए पहला कदम आगे बढाते है इसलिए पहला कदम फाउंडेशन सदस्य भी समय समय पर सामाजिक कार्यों से लोगो में जन जाग्रति भाव से कार्य कर रहे हैं ।महिला सचिव उषा गुप्ता व संतरों रानी ने महिलाओं और लड़कियों की उपस्थिति से सन्देश दिया की आज  नारी किसी से कम नही है वो हमेशा हर नेक कार्य में अपना योगदान देती है । रेलवे स्काउट्स से महेंद्र वर्मा व जोरा सिंह ने सभी स्काउट्स व रेंजर का हौसला बढाते हुए इसी प्रकार से अपना योगदान देते रहने का सन्देश दिया । पहला कदम फाउंडेशन के जिला युवा अध्यक्ष सोमबीर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और इसी प्रकार से सामाजिक गतिविधियों में जी जान से जुटे रहने का वादा किया ।इस अवसर पर गौरव,मनोज,रुद्रांश,आयुषी, खुशबू,ज्योति,मुस्कान,रजनी,धीरज,प्रमोद,हरीश,आकाश, 

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2