NCERT से डॉ राजपूत व SCERT निदेशक एस दहिया ने राजेश वशिष्ठ को किया सम्मानित

राजेश वशिष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

NCERT से डॉ राजपूत व SCERT निदेशक एस दहिया ने राजेश वशिष्ठ  को किया  सम्मानित

एस सी ई आर टी के निदेशक ने किया सम्मानित 

  राजेश वशिष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
जींद :- सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर स्तर सुधारने के लिए  एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, न्यू दिल्ली) की तरफ से चंडीगढ़ में चार दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । यह ट्रेनिंग 12 दिसम्बर से शुरू हुई थी जो कि 15 दिसंबर तक चली । इसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के 100 एफएलएन कोर्डिंनेडर और टीचर एजुकेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण में  बच्चों और मेंटर को पाठयक्रम में क्या दिक्कत है। इन बातों को लेकर एफएलएन कोर्डिंनेडर और टीचर एजुकेटरों को जानकारी दी गयी । जिला जींद से जिला कॉर्डिनेटर राजेश वशिष्ठ ने बताया कि ट्रेनिंग में शैक्षिक गतिविधियों मे आने वाली दिक्कत एवं विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया ताकि बच्चे आसानी से पाठ्यक्रम को समझ सके। अलग-अलग शिक्षण विधियों का प्रयोग करना, टीएलएम का प्रयोग करना, अंकों की पहचान, जोड़, घटा, गुणा, भाग के सवालों को दैनिक जीवन से जोडऩा है, जिससे बच्चे अपने विषय मे बोरियत महसूस ना करे और वह खेल-खेल मे रोचक तरीके से सीखे। रटने की भावना को समाप्त करना है। एफ एल एन में सराहनीय कार्य करने पर एस सी ई आर टी के निदेशक एस दहिया व एन सी ई आर टी से डॉ राजपूत ने जिला कॉर्डिनेटर राजेश वशिष्ठ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1