नेशनल कब बुलबुल उत्सव व नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम में ओवर आल ट्राफी
जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ को किया राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
नेशनल कब बुलबुल उत्सव व नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम में ओवर आल ट्राफी जींद के नाम
जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ को किया राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
जींद :- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गधपुरी में दिनांक 19 से 23 फरवरी कब बुलबुल उत्सव व नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिला जींद के 16 कब 3 कब मास्टर ने जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में भाग लिया।जींद के कब बच्चों ने पेंटिंग,डांस, कब ग्रीटिंग,टोटम पोल,कलरव,रेड फ्लावर,स्टोरी टेलिंग,एड्वेंचेर गतिविधियों में भाग लिया ।कब बच्चों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए सभी में प्रथम,द्वितीय,स्थान हासिल करके एक बार फिर से सिद्ध कर दिया की मेहनत व जूनून से सब कुछ हासिल किया जा सकता है ।जिला संगठन राजेश वशिष्ठ ने बताया की जींद जिले से 227 कब बच्चे गोल्ग्न एरो अवार्ड में चयनित हुए जिनको नेशनल चीफ कमिश्नर,नेशनल प्रेजिडेंट, तथा नेशनल डायरेक्टर द्वारा सम्मानित होना बड़े गर्व की बात है ।जिला जींद पिछले 16 वर्षों से अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहा है । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स,जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा,डाईट प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी,डीपीसी सुमित्रा,उप जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक,कब मास्टर व फ्लॉक लीडर ने राजेश वशिष्ठ को शा
नदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।