पहला कदम फाउंडेशन ने किया लौह पुरुष सरदार पटेल को याद

हर व्यक्ति में देश के प्रति सच्चा जनून होना चाहिए :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने किया लौह पुरुष सरदार पटेल को याद
पहला कदम फाउंडेशन ने किया लौह पुरुष सरदार पटेल को याद

हर व्यक्ति में देश के प्रति सच्चा जनून होना चाहिए :-राजेश वशिष्ठ 

जींद :-पहला कदम फाउंडेशन व सुशीला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी जींद के सयुंक्त तत्वाधान में एकलव्य स्टेडियम में  छोटे  बच्चों की दौड़,योगा,भाषण  प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे बच्चों ने राष्ट्रीय एकता का सन्देश दिया । पहला कदम फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश वशिष्ठ के मार्गदर्शन में बच्चों ने दौड़ लगाकर लोगो को सन्देश दिया की सैकड़ों रियासतों में बंटे भारत को एक अखंड राष्ट्र का रूप देना लौह-पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है। भारत की एकता एवं अखंडता के अग्रदूत सरदार पटेल यदि न होते तो देश का स्वरूप कैसा होता, इसकी हम कल्पना ही नहीं कर सकते। सरदार पटेल हर भारतवासी के दिल में बसते हैं, आज उनकी जयंती के अवसर पर पहला कदम फाउंडेशन व सुशीला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी जींद की ओर से उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन।राजेश वशिष्ठ ने बताया की आजादी से पहले और आजादी के बाद भी देश को एक धागे में पिरोने वाले महामानव लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी थे आज उनकी जयंती पर कोटिश: नमन।हमे महान पुरुषों से शिक्षा लेनी चाहिए की देश के प्रति सच्ची आस्था रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है ।हर व्यक्ति में देश के प्रति सच्चा जनून होना चाहिए ।अपने देश को आगे बढाने में हम अपना योगदान देना चाहते है तो राष्ट्रीय एकता को समझना होगा तभी हम सार्थक होंगे ।नेशनल यूथ अवार्डी व पहला कदम फाउंडेशन के हरियाणा  स्टेट प्रेजिडेंट सुभाष ढिगाना ने सभी युवाओं का हौसला बढाते हुए बताया कि युवा वर्ग को सचेत होने का समय है यदि  युवा वर्ग में हौसला और जूनून है तो हम अपने देश को आगे ले जाने में सहायक बन पायेंगे।  इस अवसर पर नवीन दहिया ,रजनी दहिया ,एडवोकेट मनोज शर्मा ,गौरव शर्मा,रुद्रांश ,दुष्यंत ,युवराज आदि मौजूद थे ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0