पहला कदम फाउंडेशन देगा युवाओं को ऑनलाइन रोजगार जानकारी

पहला कदम फाउंडेशन देगा युवाओं को ऑनलाइन रोजगार जानकारी
पहला कदम फाउंडेशन देगा युवाओं को ऑनलाइन रोजगार जानकारी

पहला कदम फाउंडेशन देगा युवाओं को ऑनलाइन रोजगार जानकारी
युवाओ को ऑनलाइन रोजगार जानकारी देंगे :-राजेश वशिष्ठ
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने बढती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगार संबंधित जानकारी देने के उदेश्य से आज कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया।पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना के कारण लोगो के रोजगार प्रभावित हुए है ।इस समय दो प्रकार से लोगो को अपने रोजगार कि चिंता है एक तो वो लोग जिनका रोजगार छिन गया दुसरे वो जिनको अभी तक रोजगार मिला नही बल्कि वे अपने रोजगार कि तलाश में भटक रहे है।इस विषम परिस्थिति में पहला कदम फाउंडेशन ने निर्णय लिया कि युवा को जागृत करने के  लिए ऑनलाइन रोजगार सम्बन्धित जानकारी देंगे जिसमे युवाओं को घर से बाहर जाने कि आवश्यकता नही पड़ेगी।इसके लिए पहला कदम फाउंडेशन अपनी वेबसाईट,न्यूज पोर्टल,व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय ससमय पर रोजगार जानकारी देंगे ताकि अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जा सके । ट्रेजरर गौरव शर्मा ने बताया कि आज दिन प्रतिदिन ऑनलाइन कार्य बढ़ रहे है इसलिए अब समय आ गया है कि सभी को ऑनलाइन जानकारी दी जाए । पहला कदम फाउंडेशन कि इस नेक पहल कि प्रशंसा करते हुए एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया कि कम समय में घर बैठकर यदि हम अधिक से अधिक लोगो को जानकारी पाए तो ये हमारे लिए ख़ुशी और गर्व कि बात होगी ।इस अवसर पर गौरव आसरी,रमेश चन्द्र शर्मा,सुभाष ढिगाना,राज कुमार,सोमबीर,नीरज चावला,जिया,निकिता,ज्योति,मुस्कान,संगीता,मुस्कान,सविता,युवराज,मुस्कान,विशाल,नरसी,धीरज आदि मौजूद रहे । 

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0