स्मार्ट आंगनवाड़ी मे बच्चों को अब पोषण के साथ शिक्षा भी ..............
बच्चों का सर्वांगीण विकास सबसे पहले :- राजेश वशिष्ठ
आंगनवाड़ी मे जाने वाले बच्चे अब केवल खाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब वे खेल खेल मे पढ़ाई भी करंगे ।रॉकेट लर्निंग संस्था के अंतर्गत स्मार्ट आंगनवाड़ी प्रोजेक्ट के जिला कॉर्डिनेटेर गौरव शर्मा के नेतृत्व मे जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर18 सितंबर से 21 सितंबर तक पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमे आज बडनपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने शिरकत की। जिले के 260 प्राथमिक विद्यालयों मे स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे है । स्मार्ट आंगनवाड़ी प्रोजेक्ट के जिला कॉर्डिनेटेर गौरव शर्मा ने जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ का स्वागत करते हुए बताया कि रॉकेट लर्निंग संस्था द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को डिजिटल शिक्षा देना, शिक्षा का पेड़,शिक्षा कॉर्नर,विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है जिससे माता पिता ओर सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की है । जिला समन्वयक एफ एल एन राजेश वशिष्ठ ने बताया की आज समय की जरूरत है कि सबसे पहले बच्चों का सर्वांगीण विकास हो फिर अन्य गतिविधियों का आयोजन हो। रॉकेट लर्निंग संस्था की यह पहल जिसमे प्रारम्भिक शिक्षा के बारे मे जानकारी, आंगनवाड़ी वर्कर, पेरेंट्स के व्हाट्स एप ग्रुप बनाना व उसमे ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन,फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी एक सराहनीय कदम है।
What's Your Reaction?






