पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया हरियाणा दिवस

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया हरियाणा दिवस
पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया हरियाणा दिवस

पर्यावरण प्रदूषण रोकना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी:- राजेश वशिष्ठ
जींद :- दिवस पर पहला कदम फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटक से हरियाणवी संस्कृति को बचाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करहरियाणा ने का सन्देश दिया ।पहला कदम फाउंडेशन के संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा  के मार्ग दर्शन में संस्था सदस्यों ने अपनी टीम के साथ शहर में नुक्कड़ नाटक किया जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति लोगो का प्रेम बढ़ना देखते हुए अपनी संस्कृति ,अपनी बोली ,अपना पहनावा ,अपने संस्कार और अपनापन कि भावना को विकसित करना था । नाटक के माध्यम से बताया गया कि हम किस प्रकार से भेड़- चाल का हिस्सा बनकर अपनी संस्कृति से विमुख हो रहे है ।हरियाणवी संस्कृति शुरू से ही बड़ो का सम्मान करते हुए नेक रास्ते पर आगे बढ़ने वाले लोगो को प्रोत्साहित करती है लेकिन आज का युवा अपने मार्ग से भटक गया उसे अपने बुजुर्गों कि कार्यशैली से अवगत कराने का प्रयास किया । चेयरमैन राजेश वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा दिवस पर पहला कदम फाउंडेशन ने वायु प्रदूषण पर चिंता जताई है क्योकि आज हमारा पर्यावरण दूषित हो चुका है और हमे आवश्यकता है इस विषय पर सभी एकमत होकर इसका समाधान निकाले ।नेशनल यूथ अवार्डी व पहला कदम फाउंडेशन के हरियाणा स्टेट प्रेजिडेंट सुभाष ढिगाना ने बताया कि  संस्था सदस्यों ने बढ़ते प्रदूषण से लोगो को होने वाली बिमारी और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर नाटक से लोगो को सचेत होने के साथ साथ सहयोग कि भी अपील कि क्योकि यह राष्ट्रीय समस्या नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समस्या है इसका समाधान हम ही निकाल सकते है इस पर मंथन किया ।लोगो ने भी उनका सहयोग देने का निर्णय किया है ।संस्था सदस्य हर गाँव ,शहर में लोगो को प्रेरित करेंगे ।जिला महिला सचिव सविता ने बताया कि आज महिला किसी से कम नही है वो पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर समाज के प्रति जागरूक अभियान में आगे बढकर अपनी भूमिका निभा रही है ।आज सभी महिलाओं ने शपथ भी ली है कि वो वायु प्रदूषण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए अपने जज्बे ,जूनून और हौसले का भी बोध कराएंगी ।जिला महिला महा सचिव उषा गुप्ता ने अपनी संस्कृति और अपने बुजुर्गों के सम्मान पर अपने विचारों से अवगत करवाया ।इस अवसर पर सविता ,मंजीत ,कविता ,प्रीती ,अर्चना ,रमलेश, आदि ने अपनी विशेष भूमिका निभाई ।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2