राजेश वशिष्ठ व अनिल सैनी ने कब सेक्सन में किया हरियाणा राज्य का नेतृत्व

राजेश वशिष्ठ व अनिल सैनी ने कब सेक्सन में किया हरियाणा राज्य का नेतृत्व

राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में असिस्टेंट लीडर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर 30 मई से 5 जून तक आयोजित किया गया
राजेश वशिष्ठ व अनिल सैनी ने कब सेक्सन में किया हरियाणा राज्य का नेतृत्व


जींद :-भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित असिस्टेंट लीडर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा राज्य से कब सेक्शन में  राजेश वशिष्ठ  जिला संगठन आयुक्त जींद व अनिल सैनी जिला संगठन आयुक्त करनाल ने  राज्य का प्रतिनिधित्व कर अपनी विशेष छाप छोड़ी।जिला संगठन आयुक्त  राजेश वशिष्ठ ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी में सात दिवसीय असिस्टेंट लीडर ट्रेनर स्काउट का प्रशिक्षण शिविर 30 मई से 5 जून तक आयोजित किया गया। शिविर में दोनों जिला संगठन आयुक्त ने अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपने कुशल नेतृत्व की छाप छोड़ी। दोनों जिला संगठन आयुक्त ने क्वीज, माइक्रो- टीचिंग, स्काउटिंग स्किल्स में विशिष्ट प्रदर्शन किया साथ ही कैंप फायर शिविर में हरियाणवी झलक की प्रस्तुति करते हुए सभी का मन मोह लिया। प्रशिक्षण शिविर का संचालन भारत स्काउट गाइड के ज्वाइंट डायरेक्टर अमर छेत्री ने किया । स्टाफ  सदस्य के रूप में उत्तर प्रदेश से हरीश चंद्र श्रीवास्तव, तमिलनाडु से के कमलकन्ना व जान पीटर, महाराष्ट्र से प्रशांत गायकवाड व बोलार महारुद्र थे।प्रशिक्षण शिविर में पूरे भारतवर्ष से 55 स्काउट मास्टर/ कब मास्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण  शिविर के दौरान विभिन्न कौशल कलाओं, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, कैंप फायर में विशेष भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।भारत स्काउट गाइड के ज्वाइंट डायरेक्टर अमर छेत्री ने राजेश वशिष्ठ जिला संगठन आयुक्त जींद व अनिल सैनी जिला संगठन आयुक्त करनाल को सम्मानित किया । इनकी उपलब्धियों पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य,कब मास्टर,फ्लॉक लीडर ने  शुभकामनाएं प्रेषित की।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0