पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

देश के प्रति समर्पण की भावना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस 
देश के प्रति समर्पण की भावना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ 
जींद :-पहला कदम फाउंडेशन ने आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम राजकीय विद्यालय में आयोजित किया।कार्यक्रम में पहला कदम फाउंडेशन प्रेजिडेंट राजेश वशिष्ठ ने उपस्थित सभी युवाओं का आह्वान करते हुए बताया की आप भी एकता का संकल्प लेकर समाज में इसके महत्व को बताने का जिम्मा उठा सकते हैं।अपने स्तर पर आप बच्चों व  युवाओं को एकता का महत्व कई तरह से समझा सकते हैं।राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को याद  किया और समाज में एक जुटता फैलाने का लिया संकल्प लिया। देश के प्रति समर्पण की भावना जरूरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चन्द्र शर्मा ने की उन्होंने युवा पीढ़ी को सामाजिक बुराइयों से बचने को प्रेरित किया और बताया की यही सच्ची श्रधान्जली होगी की हम बुराइयों से बचकर नेक कार्य में अपना समय दे ।अशोक वशिष्ठ ने सभी को शपथ दिलाई की नशे से और बुराइयों से दूर रहेंगे।संतरों रानी और उषा गुप्ता ने महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया और बताया की आज महिला हर क्षेत्र में आगे है जरूरत है तो उनको जागृत करने की ताकि वो हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करे ।कार्यक्रम के आयोजक नीरज ने सभी का आभार जताते हुए बताया की हर व्यक्ति अपने आप में एक संस्था होता है लेकिन वो अपनी प्रतिभा को समझ नही पाता इसलिए ऐसे महापुरुषों को याद करने का अर्थ अपने देश और अपने स्वाभिमान को ऊँचा उठाना है ।इस अवसर पर सोमबीर,गौरव,ममता,पूजा,कविता,अर्चना,प्रीती,मनोज,रुद्रांश,दुष्यंत आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
8
dislike
0
love
5
funny
0
angry
1
sad
0
wow
4