"हमारा घर, हमारा विद्यालय" अभियान शुरू

"हमारा घर, हमारा विद्यालय" अभियान शुरू

"हमारा घर, हमारा विद्यालय" अभियान शुरू                

चलित पुस्तकालय से जुड़कर छात्र-छात्राएं ले रहे हैं लाभ ------------------------------

पवई :  पन्ना जिले की पवई विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला खतवार में पदस्थ शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा कोरोना कॉल मे "हमारा घर- हमारा विद्यालय "अभियान की शुरुआत को चलित पुस्तकालय का रूप देकर इसमें   कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए अपनी ही मोटरसाइकिल में एक फ्रेम बना करके  चलित पुस्तकालय  का निर्माण किया और पुस्तकालय को छात्रों के घर तक पहुंचा करके इसमे कोरोना कॉल  में छात्रों को पढ़ाई से दूर नहीं होने दिया   जा रहा इस अभिनव प्रयोग  मे छात्र/छात्राओं को पढाई से जोड़ने का कार्य कोरोना काल में किया जा रहा है। आज शिक्षक सतानंद पाठक ने आगे कहा कि यहा अभियान जब तक स्कूल नहीं खुलते  तब तक चालू रहेगी। कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी शिक्षक सतानंद पाठक के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की  जा रही है और शिक्षक द्वारा छात्र छात्राओं को मास्क, फल और बिस्कुट वितरित किए गए । विदित है कि पिछले कोरोना काल में नवाचारी शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा चलित पुस्तकालय चलाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से दूर नहीं होने दिया था छात्र-छात्राओं को पुस्तकों से जुड़े रखने के लिए उनका यह प्रयास किया जा रहा है

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1