बेजुबान पक्षियों के लिए लगाये कसोरे

बेजुबान पक्षियों के लिए लगाये कसोरे

पहला कदम फाउंडेशन,कब बुलबुल और गाइड विंग ने पार्क में पक्षियों के लिए लगाये कसोरे।
बेजुबान के लिए भी दाना पानी हमारी जिम्मेदारी :-वन्दना गुप्ता, सयुंक्त निदेशक
जींद :-गर्मी के सीजन को देखते हुए पहला कदम फाउंडेशन,कब बुलबुल और गाइड विंग ने आज हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित पार्क में पक्षियों के लिए कसोरे लगाने का कार्यक्रम किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग की सयुंक्त निदेशक वन्दना गुप्ता ने शिरकत की।उन्होंने कब बुलबुल बच्चों,गाइड लड़कियों व पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों के सराहनीय कार्य कि तारीफ करते हुए बताया कि गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है,पानी कि समस्या का हर कोई सामना कर रहा है।इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम बेजान पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध करे।समाज सेवा हम किसी भी रूप में कर सकते है ।सुभाष ढिगाना ने बताया कि हर युवा को इस अभियान में आगे आकर अपना अपना योगदान देना चाहिए ताकि ओरो को भी प्रेरणा मिले ।गाइड विंग डीओसी उषा गुप्ता ने बताया कि गाइड विंग ने इस नेक अभियान को जब तक बारिश का मौसम शुरू नही होता तब तक हम इसी प्रकार से पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करते रहेंगे ।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने आये हुए सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि पहला कदम फाउंडेशन ने बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी का प्रबंध करने का सराहनीय कदम उठाया है और भविष्य में इसी प्रकार से नेक कार्य करते रहेंगे।मुख्य अतिथि  सयुंक्त निदेशक वन्दना गुप्ता ने सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं,कब बुलबुल ,गाइड,राजेश वशिष्ठ,उषा गुप्ता,देवी राम कौशिक,रमलेश,संतरों रानी,कविता,सुभाष ढिगाना,अशोक कुमार,रेखा,शौर्य,दुष्यंत,रिचिक को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।

What's Your Reaction?

like
4
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2